छत्तीसगढ़ : भिलाई स्टील प्लांट में ब्लास्ट, 9 कर्मचारियों की दर्दनाक मौत, 14 घायल

भिलाई स्टील प्लांट के बीएसपी गैस पाइल लाइन में विस्फोट, 5 की मौत

रायपुर। छत्तीसगढ़ के भिलाई स्‍टील प्‍लांट में मंगलवार को एक बड़ा धमाका हो गया। इस धमाके में 9 कर्मचारियों की मरने और 14 के घायल होने की खबर है। घायलों में कुछ लोग बुरी तरह झुलस गए जिनकी हालत नाजुक बतायी जा रही है। घायलों को भिलाई में ही एक अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है।

जानकारी के मुताबिक
कोको ओवन में गैस सप्लाई करने वाली पाइप में दो विस्फोट हुए हैं। हालांकि अभी विस्फोट होने के कारणों के बारे में खुलासा नहीं हुआ है। धमाके के तुरंत बाद प्‍लांट के आला अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंच गए। आपको बता दें कि भिलाई स्टील प्लांट में कई वर्षों से मेंटेनेंस कार्य में विलंब होने को लेकर अक्सर सवाल उठते रहे हैं।
गौरतलब है कि 2 जून 2018 को ब्लास्ट फर्नेश में हुए बड़े हादसे में छह लोगों की मौत हो गई थी। जिसके बाद यह दूसरी बड़ी दुर्घटना मानी जा रही है। वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही संयंत्र में काम कर रहे कर्मियों के परिजन गेट पर पहुंचकर हंगामा करने लगे हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें