चिराग से लगी आग मे आठ वर्षीय बालिका की झुलस कर मौत, तीन लोग झुलसे

कैसरगंज के ग्राम पंचायत लखनी दास पुर मे हुई अग्नि काण्ड की घटना के बाद शोकाकुल परिवार को सान्त्वना देते ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि प्रदीप यादव व मौजूद पीडित परिवार के लोग

कैसरगंज/बहराइच। हुजूरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत लखनी दास पुर निवासी  कुंजबिहारी के घर में अचानक आग लगने से तीन लोग बुरी तरह झुलस गए जिसमे आठ वर्षीय बालिका की मौके पर मौत हो गयी कुंजबिहारी के घर में तीन दिन पहले बेटा पैदा हुआ था रात साढ़े नव बजे घर के लोग खाना खाकर  सो चुके थे अचानक चिराग से आग लग गयी

। पूरा घर जलकर ख़ाक हो गया जिसमें कुंजबिहारी की पत्नी सुनीता व उनकी सास बच्चें सहित चार लोग झुलस गए शोभावती पुत्री कुंजबिहारी आठ वर्ष की मौके पर ही मौत हो गयी अन्य तीन लोगों को इलाज के लिए सीचसी कैसरगंज भेजा गया जहाँ गंभीर देख डाक्टरों ने मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफ़र कर दिया प्रभारी निरीक्षक आर पी यादव ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर गया था  घायलों का इलाज चल रहा है मृत्तिका का अंत्यपरीक्षण कराने की कार्यवाही की जा रही है।


ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि प्रदीप यादव ने पीडित के घर पहुॅच कर ढांढस बंधाया  ग्राम प्रधान ओमकार यादव  ओर से खाद सामग्री उपलब्ध कराई है तथा मौके पर लेखपाल ने स्थलीय रिपोर्ट तैयार की  ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि श्री यादव ने उच्च अधिकारियों से पीड़ित परिवारों की मदद दिये जाने की मांग की जिस पर तहसीलदार शिव प्रसाद ने  सरकारी मदद दिलाये जाने का आश्वासन दिया।