
आवास प्लस सूची के सत्यापन में धन उगाही का आरोप
जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी को दिया शिकायती पत्र
बौंडी/बहराइच। विकासखंड महसी के अंतर्गत ग्राम पंचायत में मैकू पुरवा में ग्रामीणो ने ग्राम पंचायत अधिकारी पर दलालों के माध्यम से धन उगाही करने का आरोप लगाया है। ग्राम रोजगार सेवक, सिक्रेटरी अन्य दलाल भी शामिल है l
सेक्रेटरी तो अपने मनमानी करते हुए आवास प्लस का सत्यापन कर बिना ग्राम प्रधान के जानकारी के ही सूची फाइनल कर दिया और कई पात्रों को भी अपात्र घोषित कर दिया l
ग्रामीणों ने बताया कि सेक्रेटरी ने आवास के लिए पैसों की मांग की और जब हम लोग पैसा नहीं दे पाए तो हमारा नाम काट दिया गया जिस के संबंध में हम लोगों ने विकास खंड अधिकारी महसी को लिखित में शिकायत पत्र प्रधान व अन्य कई ग्रामीणों के साथ में दिया लेकिन अभी तक किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं हुई। ब्लाक महसी से वापस हुए ग्रामीणों ने पुनः बहराइच पहुंचकर जिला अधिकार व मुख्य विकास अधिकारी को लिखित में शिकायत पत्र देते हुए मौके की जांच कराने की मांग की है ग्रामीणों ने बताया कि सेक्रेटरी साहब का पैसा मांगना ही नहीं बल्कि पात्रों को अपात्र भी कर दिया जब उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो पात्र व्यक्तियों का नाम सूची से ही अलग कर दिया गया और आपत्रों के नाम दर्ज किए गए जिससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश है l