
बरेली। फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में दिनदहाड़े हुई छात्रा निकिता की गोली मारकर हत्या को लेकर अखिल विद्यार्थी परिषद के छात्रसंघ कार्यकर्ताओं ने हत्यारोपी तौसीफ का पुतला दहन कर नॉवल्टी चौराहे से पटेल चौक तक रोष व्यक्त किया।
वही इससे पहले महानगर मंत्री गौरव यादव के नेतृत्व में छात्रों का एक जत्था नावल्टी चौराहे पहुंचकर छात्रा के हत्यारों को फ़ासी दो फांसी के नारे लगाने लगा। इस दौरान महात्मा ज्योतिबा फुले विश्वविद्यालय इकाई मंत्री अनीशा कठेरिया ने कहा कि ऐसे लोगों को कठोरता दंड मिलना चाहिए जो लोग कानून का उल्लंघन कर रहे और समाज में महिलाओं के साथ ऐसे घिनौने कृत्य करने पर आमादा है। दौरान महानगर विस्तारक आकाश,योगेश,हर्ष अग्रवाल,कमल गुप्ता,अनिल गंगवार, पवन राजपूत, सौरभ सोनकर, अमन तोमर, अंकित यादव,अंकित शर्मा,रजत प्रताप,प्रतीक मिश्रा, मोनू गंगवार, समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।