बहराइच : पर्यटकों के लिए आज से खुला कतर्निया वन्य जीव प्रभाग, सांसद ने फीता काटकर किया पर्यटन सत्र का शुभारंभ

मोहम्मद फुरकान बने प्रथम पर्यटक, सांसद बहराइच अक्षयबर लाल गौढ ने हरी झंडी दिखाकर किया जंगल सफारी के लिए गाड़ी को रवाना

मेरे जीवन का अभूतपूर्व अनुभव-मोहम्मद फुरकान

मोतीपुर/बहराइच l कोविड 19 का दंस झेल रहे जनपद बहराइच को वन विभाग ने बड़ी राहत देते हुए आज से कतर्निया घाट के दरवाज़े सैलानियों के लिए खोल दिए l


कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग  बहराइच विगत लगभग 8 महीने से सैलानियो के लिए तरस रहा था l जनपद में रहने वाले स्थानीय निवासियों का प्रमुख पर्यटन स्थल होने की वजह से लोग काफ़ी मायूस रहने लगे थे l पर आज वन विभाग द्वारा कतर्नियाघाट को सैलानियों के लिए खोले जाने का फैसला लिए जाने की खबर सुनकर लोगों में काफ़ी उत्साह दिखाई दिया l सुबह 10 बजे मोतीपुर वन रेंज अंतर्गत इको टूरिज़्म सेंटर में बने शारदा कॉटेज का उद्द्घाटन सांसद बहराइच द्वारा फीता काट कर  किया गया |

इस अवसर पर प्रभारी डीएफओ यशवंत सिंह, प्रभागीय विक्रय प्रबंधक प्रदीप सिंह, वन क्षेत्राधिकारी महेन्द्र मौर्या, वन क्षेत्राधिकारी अभय प्रताप सिंह, वन क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार त्यागी, एसटीपीएफ के एसआई सतेंद्र कुमार, डिप्टी रेंजर रामकुमार, मोतीपुर थानाध्यक्ष जयनरायन शुक्ला, वन निगम के इकाई अधिकारी मोहम्मद शफी, वन निगम के बी के सिंह की उपस्थिति में उद्घाटन समारोह के बाद प्रथम पर्यटक को गुलदस्ता भेंट किया गया l वन विभाग ने सांसद को कतर्निया वन्य जीव की छायाचित्र भेंट की l  इसके उपरांत सफारी वाहन पर प्रथम पर्यटक मोहम्मद फुरकान को बैठाकर सांसद बहराइच द्वारा हरी झंडी दिखाकर विदा किया गया प्रथम पर्यटक के साथ सफारी वाहन पर धीरज गोंड, संजीव गोंड, सुप्रीम पांडेय, मोतीपुर बन बैरियर तक छोड़ने गए l

सांसद बहराइच ने बताया की पर्यटन की अपार संभावना युक्त कतर्नियाघाट अपने आप में प्राकृतिक छटा से परिपूर्ण हैँ दुधवा के बाद सबसे ज्यादा सैलानी कतर्नियाघाट आते हैँ l