एडीएम, एसडीएम ने नगला खुशाली में लगाई चैपाल


– भूमि सबंधी समस्याओं के समाधान को लेकर लगाई चैपाल
– चैपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना
– एसडीएम व थाना प्रभारी निरीक्षक को भूमाफियाओं के खिलाफ कार्यवाही के दिये निर्देश
– एडीएम ने खेतों में पराली न जलाने के दिये निर्देश

घिरोर/मैनपुरी- रविवार को अपर जिलाधिकारी बी.राम व उपजिलाधिकारी अनिल कुमार कटियार ने नगला खुशाली में ग्रामीणों के साथ चैपाल लगाकर उनकी समस्याएं सुनी। ग्रामीणों ने भूमाफियाओं के खिलाफ शिकायती पत्र दिया था। ग्राम चैपाल के दौरान नगला खुशहाली में ग्रामीणों ने एडीएम के सामने अपनी समस्याओं को खुलकर रखा। ग्रामीणों ने एडीएम के सन्मुख ग्राम पंचायत के भूमाफियाओं की शिकायत की। न0 खुशाली निवासी कुछ भूमाफिया ग्राम पंचायत के तालाबों, चकरोड़ांे, सार्वजनिक होली स्थान के साथ कुछ कमजोर लोगों की पैतृक भूमि पर कब्जा किये हुए हैं। जिनके खिलाफ थाने से कई आपराधिक मामलों के अतिरिक्त भूमि कब्जों के मामले दर्ज हंै।

कई बार कानूनी कार्यवाही के बाद भी अभी तक भूमाफियाओं ने भूमि से कब्जा नहीं छोड़ा है। एडीएम ने ऐसे भूमाफियाओं के खिलाफ कार्यवाही कर भूमि मुक्त कराकर चकरोड, तालाब बनबाने के निर्देश दिए। भूमाफियाओं के कब्जे से भूमि मुक्त कराकर सम्बंधित को कब्जा दिलाने के निर्देश दिए।एडीएम ने सरकारी योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दी। प्रधानमंत्री आवास योजना, शौचालय, पेंशन सबंधी योजनाओं से छूटे पात्रों का सत्यापन कराकर लाभ दिलाने के दिये निर्देश। एडीएम व अन्य अधिकारियों ने पूरे गांव का भृमण कर जिला पंचायत व ग्राम पंचायत द्वारा कराए गए विकास कार्यो की भी समीक्षा की।


     चैपाल के दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक पहलवान सिंह, कानूनगो मयंक गोयल, लेखपाल दयाराम शाक्य, अजीत कुमार, रामगोपाल, प्रवीन कुमार, कुँवर पाल, राजपाल, सुभीर कुमार, रामदास, रामनाथ, विवेक यादव, राहुल यादव आदि मौजूद रहे।
मैनपुरी से प्रवीण पाण्डेय की रिपोर्ट