कानपुर : शातिर चोरों के पास से 6 वाहन बरामद

जी पी अवस्थी, संवाददाता

कानपुर।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कानपुर नगर के डॉ प्रीतेन्दर सिंह के द्वारा शहर में अपराध व अपराधियो के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में पुलिस अधीक्षक पूर्वी राजकुमार अग्रवाल के निर्देश पर शनिवार की रात को कोयला तिराहे के पास से वाहन चोरों को किया गया गिरफ्तार । चोरों में अजमत अली निवासी 77/127,लाटूश रोड थाना अनवर गंज के जीशान उम्र 20 वर्ष और शुक्लागंज थाना उन्नाव जनपद के सनी उम्र करीब 19 वर्ष को धर दबोचा।

इनके पास से चार बाइके और दो स्कूटी बरामद की गई। इन सभी चोरों पर कई थानों में आधा दर्जन केस है। गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना बादशाही नाका के प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह, उप निरीक्षक गोपाल कन्हैया, उप निरीक्षक यतीश कुमार , कॉन्स्टेबल में अवधेश कुमार, सूरज कुमार, अमित, रंजीत कुमार,अब्दुल सलीम थे