जिला भाजपा कार्य समिति सदस्य ने समाज सेवियों संग बाटा राशन किट

कुड़वा ग्राम पंचायत के जयरामपुरवा मजरे में 75 बेवा बेसहारा व वृद्ध ग्रामीणो को वितरित हुई सामग्री।

समाज सेवी अनूप मोदी एंव जिला भाजपा कार्य समिति सदस्य श्रवण मदेशिया की ओर से उपलब्ध करायी गयी राशन सामग्री।

मिहींपुरवा/बहराइच l थाना मोतीपुर अंर्तगत कुड़वा ग्राम के जयरामपुरवा में समाजसेवियों एंव भाजपा सदस्यों की ओर से कैम्प लगा कर निर्धन बेसहारा व वृद्ध ग्रामीणो को राशन किट वितरित की गयी।
मंगलवार को जयरामपुरवा में आयोजित राशन वितरण कार्यक्रम जिला भाजपा कार्य समिति सदस्य व पूर्व ब्लाक प्रमुख श्रवण मदेशिया की देख रेख में सम्पन्न किया गया। कार्यक्रम में 75 गरीब बेवा बेसहारा व वृद्ध ग्रामीणो को चावल को तेल, मसाला, दाल, आलू, सोयाबीन व आटा आदि सामग्री समेत राशन किट दी गयी।\


कार्यक्रम में जिला भाजपा कार्य समिति सदस्य श्रवण मदेशिया ने राशन वितरण में विशेष सहयोगी रहे मिहींपुरवा बाजार के व्यापारी व समाजसेवी अनूप कुमार मोदी का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि जनसेवा से बढ़ कर कोई दूसरा सुख नही है देश के सम्पन्न लोग यदि अपने अपने क्षेत्र में इसी तरह गरीबो की सहायता करे तो देश से गरीबी व भुखमरी जैसी समस्याएं अपने आप ही हल हो जायेंगी।


इस अवसर पर जिला कार्यसमिति सदस्य शिवकुमार शुक्ला, अनूप मोदी,  पूर्व ग्राम प्रधान बलराम चौधरी,  सांसद मीडिया प्रभारी रोहित शुक्ला, चिंताराम, भाजपा सेक्टर अध्यक्ष तीरथराम लोधी, अजय मदेशिया, सतनाम सिंह,अरविंद चौधरी श्रवण, धीरू मल्होत्रा समेत काफी लोग मौजूद रहे।