डीएम की अध्यक्षता में हुआ समाधान दिवस- नानपारा में 74 शिकायतें हुई प्राप्त

चित्र परिचय: समाधान दिवस पर जन शिकायत सुनते  डीएम और किसानों को बीज का वितरण करते पूर्व विधायक दिलीप कुमार वर्मा

नानपारा/बहराइच l मंगलवार को तहसील नानपारा में समाधान दिवस का आयोजन जिला अधिकारी शंभू कुमार की अध्यक्षता में किया गया इस मौके पर पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्र एवं पूर्व विधायक  दिलीप कुमार वर्मा भी मौजूद रहे l आयोजित समाधान दिवस में 74 शिकायतें प्राप्त हुई जिनको संबंधित विभाग के अधिकारियों को निस्तारण के लिए दिया गया l रुपईडीहा थाना क्षेत्र के मृतक जगदीश अवस्थी की पत्नी ने डीएम को बताया कि उसके पति की हत्या कर दी गई है पुलिस कार्यवाही नहीं कर रही है जिस पर रुपईडीहा पुलिस को निर्देशित किया गया थाना खैरी घाट के कुछ लोगों ने किसानों ने के माध्यम से पहुंच कर अवगत कराया कि 40 वर्ष पूर्व बिजली कनेक्शन कराया गया था अब विभाग के लोग लाइन को हटा दिए हैं जिससे ग्रामीणों को बिजली नहीं मिल पा रही है

इस पर विद्युत विभाग के अधिकारी  को बताया गया, गणेश कुमार सिंह एडवोकेट ने कहा की रामलीला चबूतरे  के पास विद्युत तार से करंट आ रहा है  समस्या है ,सही कराया जाए कुछ लोगों द्वारा गलत तरीके से भैंस का मीट बेचने की शिकायत की इसका भी संज्ञान लिया गया, खैरी घाट के राम कुमार ने कहा कि लेखपाल की पैमाइश में उनकी भूमि दूसरे के पक्ष में चली गई है उस पर पेड़ लगे हैं उसे काटने से रोका जा रहा है इस पर डीएम ने कहा कि वह पेड़ नहीं काट सकता और पुलिस को निर्देश दिया कि गलत तरीके से भूमि पर पेड़ लगाने को लेकर कार्रवाई करे, नगर पालिका मामले में गलत तरीके से नाम दर्ज करने को लेकर ई ओ अशोक कुमार तिवारी से कहा कि वह न्याय संगत कार्य करें ,वकीलों के एक प्रतिनिधि मंडल ने अध्यक्ष जवाहर लाल वर्मा एवं महामंत्री निर्मल श्रीवास्तव की अगवाई में तहसील  की समस्याओं का एक पत्र जिलाधिकारी को सौंपा जिस पर आश्वासन दिया गया

अंत में जिलाधिकारी ने बाल विकास परियोजना  विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में गोद भराई की ,तहसील दिवस के समापन पर बोलते हुए डीएम शंभू कुमार ने कहा कि न्यायालय  द्वारा नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल एक्ट में पराली जलाने को मना किया गया है सभी विभाग के लोग मिलकर ग्राम प्रधानों के सहयोग से  पराली जलाने से लोगों मना करें उन्होंने कहा कि यूपी  में प्रा लि की घटनाएं काम है नानपारा में शिकायत मिल रही है सभी लोग मिलकर इसे रोकें ग्राम प्रधानों की जिम्मेदारी भी बनती है यदि कहीं पराली जली है तो ग्राम प्रधानों पर भी कार्रवाई संभव है उन्होंने कहा कि किसान भाई पराली को गौशाला में दान कर दें जब वह बताएंगे तो गाड़ी से उसे मंगवा लिया जाएगा या कंपोस्ट गड्ढे में डालकर खाद का प्रयोग करें उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधान राज्य वित्त आयोग निधि से पराली लाने ले जाने का पैसा खर्च कर सकते हैं यह भी कहा कि ड्रोन कैमरे लगाए गए हैं जिससे पराली कहां जल रही है पता लग जाता है किसान भाई ऐसा ना करें की मजबूरी में कार्रवाई करनी पड़े, इस मौके पर कुछ किसानों को बीज का वितरण भी किया गया 

पूर्व विधायक दिलीप कुमार वर्मा ने कहा कि महिला उत्पीड़न बिल्कुल नहीं होना चाहिए, धान क्रय केंद्र  की व्यवस्था दुरुस्त हो , निर्माण कार्य चल रहे हैं उसकी गुणवत्ता होनी चाहिए पीड़ित को हर संभव न्याय दिया जाए l इस मौके पर सीडीओ  कविता मीणा, डी पी आर ओ पीके पांडे ,मुख्य चिकित्सा अधिकारी राजेश मोहन श्रीवास्तव, एसडीएम सूरज पटेल ,सीओ जंग बहादुर यादव ,नायब तहसीलदार मनीष शर्मा, डीडीओ राजेश मिश्रा,  तहसीलदार अमर चंद वर्मा, कोतवाल हर्षवर्धन सिंह सहित अनेक विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे l