
मैनपुरी/कुसमरा- विकासखंड किशनी की ग्राम सभा बुढ़ौली के न0 बख्ती में बने प्राथमिक विद्यालय का ताला दबंग प्रधान ने तोड़ दिया और उसमें निर्माण सामग्री रख दी। विद्यालय खोलने आए अध्यापक ने जब ताला खोला तो वह नहीं खुला। वहां पर काम कर रहे मजदूरों ने बताया के प्रधान ने ताला तोड़कर दूसरा ताला लगा दिया है। मंगलवार को प्राथमिक विद्यालय नगला भक्ति में तैनात इंचार्ज प्रधानाध्यापक हरिओम शाक्य सुबह विद्यालय पहुंचे और विद्यालय खोलने के लिए ताला खोला तो वह नहीं खुला। विद्यालय के सामने ग्राम प्रधान ओमप्रकाश सिंह द्वारा एक सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है।
मजदूरों ने बताया कि शौचालय निर्माण की सामिग्री रखने के लिए प्रधान ने विद्यालय का तोड़कर दूसरा ताला लगा दिया है, जिसके कारण ताला नहीं खुल रहा है। प्रधानाध्यापक ने जब प्रधान से विद्यालय का ताला तोड़ने का कारण पूछा तो वह दबंगई पर उतारू हो गया। और कहा कि मैं प्रधान हूँ, विद्यालय सरकारी है इसलिए ताला तोड़ा है। अध्यापकों द्वारा विरोध बढ़ता देख प्रधान और पुलिस की शिकायत के डर से उसने अध्यापकों से माफी मांगी। समाचार लिखे जाने तक पुलिस को घटना की कोई शिकायत नहीं की गयी।
मैनपुरी से प्रवीण पाण्डेय की रिपोर्ट