बितानिया के प्रधान की गाड़ी के नीचे धमाका- रिपोर्ट दर्ज कार्यवाही शुरू

नानपारा/बहराइच l ग्राम प्रधान पर बम से जान लेवा हमले का प्रयास अज्ञात लोगों द्वारा किया गया जिसमें गाड़ी का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया ग्राम प्रधान ने  रिपोर्ट दर्ज करने के लिए तहरीर दी l मामला कोतवाली नानपारा के ग्राम बितनिया का है ग्राम प्रधान पंकज वर्मा बीती 1/11की रात्रि अपने रिश्तेदार के यहा मागलिक कार्यक्रम मे शामिल होने के लिए मोतीपुर गये थे उनके साथ उनके भाई आदि थे देर रात्रि वापस आते समय घर से पहले किसी अज्ञात ने पराली के नीचे बम रख दिया था गाड़ी पराली पर चढ़ते ही बलास्ट हो गयी जिससे ग्राम प्रधान आदि तो बाल-बाल बच गये मगर गाड़ी का अगला हिस्सा दुर्घटना ग्रस्त हो गया l इस मामले में कोतवाल हर्ष वर्धन सिंह ने बताया कि बम नहीं पटाखा था मामले की रिपोर्ट   दर्ज कर ली गई है कार्यवाही की जा रही है l