
मिहींपुरवा/बहराइच l मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र अंतर्गत मिहींपुरवा कस्बे में इन दिनों आवारा पशुओं का आतंक व्याप्त है l आय दिन आवारा पशुओं द्वारा कस्बे में जम कर उत्पात मचाया जाता रहता हैं l शुक्रवार की देर शाम भी मिहींपुरवा कस्बे में आवारा पशुओं ने जमकर उत्पात मचाया l आवारा साढों की आपसी लड़ाई व भागम दौड़ी में मोटरसाइकिल छतिग्रस्त हो गई तथा कई दुकानों के बाहर रखे सामानों को भी नुकसान पहुंचा l
व्यापारी किसी तरह जान बचाकर वहां से भाग गए l लगभग 10 मिनट बाद सैकड़ों ग्रामीणों की मदद से आवारा पशुओं को वहां से भगाया गया l मिहींपुरवा कस्बे की यह समस्या एक आम बात है क्योंकि इस समस्या से प्रशासन अनजान नहीं है l छुट्टा मवेशियों के समुचित व्यवस्थापन के लिए सरकार द्वारा जगह-जगह गौशालाओं का भी निर्माण कराया गया है l लेकिन पशुपालन विभाग के बेपरवाह रवैया के कारण कस्बे में आवारा मवेशियों की भरमार है l लगभग सभी प्रशासनिक कार्यालय मिहींपुरवा कस्बे से सटे हुए हैं l उसी कस्बे से होकर प्रशासनिक अधिकारी भी निकलते हैं तब भी इस गंभीर समस्या के निवारण के लिए आज तक कोई प्रशासनिक अधिकारी आगे नहीं आया जैसे कि उनको इस विषय में पता ही ना हो l