
मैनपुरी – पीठासीन, मतदान अधिकारी आपस में समन्वय स्थापित कर विधान परिषद खंड स्नातक, शिक्षक निर्वाचन की मतदान प्रक्रिया को निष्पक्ष, शांतिपूर्वक संपन्न कराएं, मतदान केंद्रों की 200 मीटर की परिधि में पीठासीन अधिकारी को निर्वाचन आयोग ने समस्त अधिकार प्रदत्त किए हैं उक्त सीमा में पीठासीन अधिकारी का आदेश सर्वमान्य होगा। सभी मतदान कार्मिक निर्भीक होकर मतदान दिवस को पर्व के रूप में मनाकर निष्पक्ष रहकर शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने में अपना योगदान दें, मतदान प्रक्रिया को सुचारू एवं सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने में सबसे अहम भूमिका मतदान कार्मिको की होती है बाकी के अधिकारी कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए रहते है इसलिये आप सब निर्वाचन आयोग द्वारा सौंपे गये दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा के साथ कर अपने अपने बूथ पर स्वतंत्र मतदान कराना सुनिश्चित करें, यदि किसी व्यक्ति द्वारा मतदान प्रक्रिया में बाधा डालने का प्रयास किया जाये तो उनसे सख्ती से निपटा जाये।
उक्त उद्गार जिलाधिकारी महेन्द्र बहादुर सिंह ने शिव मंगल सिंह क्लब से पार्टी रवानी के दौरान उपस्थित पीठासीन, मतदान कार्मिको को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किये। उन्होने कहा कि आप सब लगन,निष्ठा के साथ मतदान प्रक्रिया को स्वतंत्र माहौल में सम्पन्न कराने में अपनी अहम भूमिका निभायें, जिला प्रशासन आपकी हर सभ्भव मदद को हमेशा तैयार है कहीं भी आवश्यक हो, पीठासीन अधिकारी सीघे अद्याहस्ताक्षरी, पुलिस अधीक्षक अथवा किसी भी वरिष्ठ अधिकारी को फोनकर जानकारी दें, 05 से 10 मिनट के भीतर वरिष्ठ अधिकारी पुलिस बल के साथ मौके पर होगें। उन्होंने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया को निष्पक्ष निर्भीक माहौल में संपन्न कराने हेतु सेक्टर, जोनल मजिस्ट्रेट के साथ-साथ प्रत्येक मतदान केंद्र पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट, माइक्रो ऑब्जर्वर के साथ-साथ भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया है यदि किसी मतदाता, मतदान अभिकर्ता या अन्य किसी व्यक्ति के द्वारा मतदान प्रक्रिया में विघ्न डालने की कोशिश की तो उसके विरुद्ध कठोर कार्यवाही अमल में लायी जाए। उन्होंने स्टैटिक मजिस्ट्रेट से कहा कि मतदान केंद्र पर शांति व्यवस्था बनाए रखने पर ध्यान दें, मतदान प्रक्रिया के दौरान गलती से भी कोई गलती न हो, सुनिश्चित किया जाए।
डीएम ने पीठासीन अधिकारियों से कहा कि मतदान प्रारम्भ होने से पूर्व उपस्थि निर्वाचन अभिकर्ताओं को मतपेटी खोलकर अवश्य दिखाएं और उनकी उपस्थिति में एड्रेस टैग लगाकर सील किया जाये, मतदान से पूर्व समय से सभी औपचारिकताएं पूर्ण की जायें। उन्होने कहा कि किसी भी मतदाता, निर्वाचन अभिकर्ता को परिसर के अंदर पानी की बोतल, स्याही वाला पेन, स्याही आदि की शीशी लेकर प्रवेश न करने दिया जाये, मतपेटी की सुुरक्षा हर हाल में की जाये। उन्होने कहा कि मतपत्र पर हस्ताक्षर अवश्य कराये जायें, कोई भी मतदान कार्मिक किसी का अतिथ्य स्वीकार न करें, यदि किसी मतदान केन्द्र पर कोई कमी या आवश्यकता हो तो सम्बन्धित उप जिलाधिकारी, खंड विकास अधिकारी, अधिशाषी अधिकारी नगर निकाय के संज्ञान में लायंे, सभी मतदान कार्मिक मतदान प्रक्रिया के उपरांत मतपेटी जमा कराने के उपरांत ही जायें, मतपत्र, लेखा, सीलिंग आदि का कार्य पूरी गम्भीरता से करें।
पार्टी रवानगी के दौरान अपर जिलाधिकारी बी.राम, अपर पुलिस अधीक्षक मधुबन कुमार सिंह, उप जिलाधिकरी करहल, भोगांव, घिरोर, किशनी, रतन वर्मा, सुधीर कुमार, अनिल कटियार, राम सकल मौर्य, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी राजेश कर्दम, जिला पूर्ति अधिकारी उबैदुर्रहमान, आचार्य टीईपी सेन्टर धीरेन्द्र यादव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।