
रूपईडीहा/बहराइच। पड़ोसी नेपाली शहर नेपालगंज के पुष्पलाल चैक पर 12 ग्राम स्मैक सहित एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध मे जानकारी देते हुए बांके जिले के एसपी ओम बहादुर राना ने जानकारी देते हुए बताया कि पुष्पलाल चैक स्थित एक गेष्ट हाउस मे स्मैक की खरीद फरोख्त का कारोबार हो रहा है।
सूचना मिलते ही इस कार्यालय से जवानों को भेजा गया। पास ही घूम रहे युवक की तलाशी ली गयी। तो उसके जैकेट की जेब मे उक्त स्मैक बरामद हुई। युवक की पहचान 22 वर्षीय सुनील बोहरा निवासी वीरेन्द्रनगर नगरपालिका वार्ड नं. 2 जिला सुर्खेत के रूप मे हुई है। आवश्यक कार्यवाई व पूछताछ के लिए इसे एसपी कार्यालय लाया गया है।