परिवार साथ कतर्नियाघाट घूमे कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह, जंगल सफारी के दौरान बाग देख उठाया लुत्फ

, कतरनिया क्षेत्र की किया तारीफ

कतर्निया की गेरुआ नदी में बोटिंग के दौरान जलीय जीव व सुंदर नजारा देख मंत्री प्रसन्न नजर आए

बिछिया/बहराइच l उत्तर प्रदेश शासन में कैबिनेट मंत्री माननीय सिद्धार्थ नाथ सिंह अपने परिवार के साथ कतर्नियाघाट के निजी दौरे पर आए थे। माननीय मंत्री के काफिले में भीड़ नहीं थी, परिवार के साथ तीन दिवसीय निजी दौरे पर कतर्नियाघाट घूमने के लिए आए थे। श्री सिंह ने बताया कतरनिया की सुंदरता के बारे में परिवार में कई बार चर्चा हुआ था, जिस पर औचक प्रोग्राम बना कतरनिया के नजारा देखने के लिए शनिवार को कतर्नियाघाट पहुंचे थे। तीन दिवसीय निजी दौरे में माननीय मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह अपने परिवार के साथ कतरनिया जंगल में सफारी के दौरान बाघ देखकर बहुत खुश हुए पूरे परिवार के साथ कतरनिया घाट के गेरुआ नदी में वोटिंग किया माननीय मंत्री ने कहा कि जो गेरुआ में वोट सफारी है न्यूजीलैंड की बोर्ड सफारी करने का मजा ही कुछ और है तीसरे दिन मान्य मंत्री प्रस्थान करने से पूर्व कतर्नियाघाट रेंज में पालतू दो हथनी जयमाला व चंपाकली को रोटी व गुड़ खिलाया l
मंत्री के पूरे परिवार ने कतर्नियाघाट में तैनात वन विभाग के कर्मचारियों की प्रशंसा की कैबिनेट मंत्री माननीय सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा योगी सरकार लगातार पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा दे रही है और कतरनिया को कुछ नए तरीके से विकसित किया जाएगा इसके लिए विचार विमर्श किया जा रहा है पर्यटन के क्षेत्र में हम कतर्नियाघाट को आगे बढ़ाने का काम करेंगे इसके लिए हमारी सरकार प्रयासरत हैइस मौके पर वन क्षेत्राधिकारी पीयूष मोहन श्रीवास्तव वन दरोगा मयंक पांडे व अनिल वनरक्षक अब्दुल सलाम डॉग हैंडलर अनु शुक्ला व हीरालाल यादव आदि कर्मचारी मौजूद रहे l