मानव तस्कर सहित युवती को एसएसबी ने पकड़ा

रूपईडीहा/बहराइच। रविवार की दोपहर 12 बजे एक नेपाली युवक युवती को संदिग्ध जानकर पूछताछ की गयी। मामला मानव तस्करी का सिद्ध होने पर युवती को नेपाली संस्था व युवक को नेपाली पुलिस के हवाले कर दिया गया। इस संबंध मे जानकारी देते हुए 42वीं वाहिनी के कार्यवाहक कमांडेंट प्रवीण कुमार ने बताया कि इण्डो नेपाल बार्डर के पिलर संख्या 651/07 पर एसएसबी के हेड कां. मुकेश कुमार वर्मा, महिला कां. उषा प्रकाश तथा शिल्पी देवी गस्त कर रहे थे। नेपाल से भारतीय सीमा मे एक युवक व युवती को पहुंचने पर जवानों ने रोका। पूछताछ मे मामला संदिग्ध लगा। रूपईडीहा स्थित कैम्प लाकर दोनो से अलग अलग पूछताछ की गयी। मामला मानव तस्करी का प्रतीत हुआ। 20 वर्षीय युवती की पहचान राधी व युवक की पहचान 22 वर्षीय लोकेन्द्र सिंह पुत्र राम सिंह निवासीगण ग्राम बटला वार्ड नं. 8 जिला रूकुम के रूप मे हुई है। सभी औपचारिकताए पूर्ण करने के बाद युवती को शक्ति समूह नेपाल व युवक को नेपाली पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया।