
पूर्व मंत्री वंशीधर बौद्ध ने सपा कार्यकर्ताओं संग मतदान केंद्र के समीप जुटे।
मतदाता शिक्षको से सपा समर्थित एमएलसी प्रत्याशी अवधेश कुमार यादव के पक्ष में वोट करने की अपील की।
मिहींपुरवा/बहराइच l मंगलवार को गोरखपुर-फैजाबाद खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचन चुनाव में सभी प्रत्याशियों ने मतदान के दिन अपनी पूरी ताकत झोक दी। विकासखंड मिहींपुरवा कार्यालय पर स्थित मतदान केंद्र पर प्रत्याशी समर्थन अपने अपने तरीके से शिक्षक मतदाताओं को रिझाते दिखे।
इसीक्रम में पूर्व मंत्री वंशीधर बौद्ध समेत कई समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता मतदान केंद्र से कुछ दूरी पर शिक्षक मतदाताओं से मुलाकात कर उन्हें विधान परिषद के समाजवादी पार्टी समर्थित प्रत्याशी अवधेश कुमार यादव के पक्ष में वोटिंग के लिये प्रेरित करते दिखे। विकासखंड कार्यालय पर बने गोरखपुर फैजाबाद खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र हेतु मतदान केंद्र से करीब 200 मी.की दूरी पर समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने दिन भर अपना डेरा जमाये रखा तथा अपने प्रत्याशी के पक्ष में वोट की मांग की।
इस दौरान पूर्व मंत्री वंशीधर बौद्ध, बलहा विधानसभा अध्यक्ष विश्राम सिंह यादव, जिला उपाध्यक्ष व नानपारा विधानसभा प्रभारी राजेश चौधरी, महासचिव डा.ऐनुद्दीन खान, इमरान राइन, जयकिशन राजभर, मनोज गौतम समेत सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।