दन्नाहार पुलिस ने हत्यारोपी महिला को दबोचा, दो माह पहले हुई हत्या के मामले में चल रही थी फरार



मैनपुरी- दन्नाहार थाना क्षेत्र के गांव नगला कोडर में नल से पानी भरने के विवाद को लेकर खेत से चारा लेने गए किशोर की उसी के तहेरे भाई ने कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी थी। घटना की रिपोर्ट मृतक किशोर की मां ने अपनी जेठानी और उनकी पुत्री व पुत्र के खिलाफ दर्ज कराई थी। पुलिस ने हत्या के मामले में वांछित चल रही महिला को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।


ज्ञात हो कि दन्नाहार थाना क्षेत्र के गांव नगला कोडर निवासी सगे भाई सुभाष यादव के पुत्र राहुल यादव और विनोद यादव के पुत्र राॅविन यादव के वीच नल से पानी भरने को लेकर विवाद हो गया था। 12 सितंबर को रॉबिन खेत से चारा लेने गया तभी राहुल कुल्हाड़ी लेकर पहुंच गया और कुल्हाड़ी से प्रहार करके राॅविन की हत्या कर दी थी।

घटना की रिपोर्ट मृतक राॅविन की मां रीतादेवी पत्नी विनोद कुमार ने थाने में राहुल और उसकी मां कुसमादेवी पत्नी सुभाष चन्द्र और उनकी पुत्री अर्चना के विरुद्ध दर्ज कराई थी। पुलिस ने हत्यारोपी राहुल को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था। इंस्पेक्टर ओमहरि वाजपेई ने पुलिस फोर्स के साथ घटना के बाद से फरार चल रही कुसमादेवी को बीते दिन गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। इंस्पेक्टर ओमहरि वाजपेई का कहना है कि मामले अर्चना फरार चल रही है। जिसकी तलाश की जा रही है। जल्द ही गिरफ्तारी कर ली जाएगी।