दन्नाहार प्रभारी निरीक्षक को पुलिस अधीक्षक ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित


– यातायात माह में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए लिए प्राप्त हुआ सम्मान
मैनपुरी- अपने कार्यकाल के दौरान बेहतर कार्य करने के वाले इंस्पेक्टर दन्नाहार ओमहरि वाजपेई को एसपी अजय कुमार पाण्डेय ने यातायात माह में बेहतर कार्य करने के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है। उनके सम्मानित होने के बाद बधाई देने वाले लोगो का तांता लगा हुआ है।
गौरतलव है कि नबंवर माह को यातायात माह के नाम से जाना जाता है। इस यातायात माह में इंस्पेक्टर दन्नाहार ने उत्कृष्ट कार्य करके अपने आप को सावित किया है। उनके द्वारा यातायात माह में अपने क्षेत्र के लोगो को यातायात के वारे में जागरुक भी किया गया। वहीं यातायात को सुचारू रूप से चलाने के लिए भी उन्होंने अथक प्रयास किए हैं। उनके रहते लोग बिना कागजात, बिना हेलमेट तथा बिना सीट बेल्ट लगाए अनजाने में हिम्मत ही नहीं जुटा पाते थें। यदि कोई दूसरी बार यातायात नियमों का उल्लंघन करता पाया भी गया तो बिना चालान किए छोड़ा नहीं गया। श्री वाजपेई की सख्ती का ही परिणाम है कि उनके थाना क्षेत्र में दुर्घटनाओं में काफी कमी आई है।
ज्ञात हो कि इंस्पेक्टर ओमहरि बाजपेई ने जिला के जिन थानों में अपनी सेवाएं प्रदान की है। उन्होने उस क्षेत्र की कानून व्यवस्था में एक नया सुधार कर दिया है। उन्होने वार्ता के दौरान बताया कि उनके द्वारा क्षेत्र की कानून व्यवस्था में सुधार के लिए अथक प्रयास किए जाते हंै। रही बात अपराधी की तो अपराधी की जगह जेल में होती है। उनके रहते हुए अपराधी खुले में सांस नहीं ले पाएगा। उसे जेल जाना ही पड़ेगा