भाजपा नेता शिवम की कार पर हमले का मामला, दन्नाहार पुलिस ने मुठभेड़ करके तीन और हमलावर पकड़े

– दन्नाहार थाने में सीओ ने किया खुलासा, इनामी बदमाशों की तलाश जारी

मैनपुरी- जिले के चर्चित मामला भाजपा नेता की कार पर हमला मामले में पुलिस ने तीन और शूटरों को गिरफ्तार कर लिया गया। रविवार की रात पुलिस की इन शूटरों से मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के दौरान हरदोई का चर्चित अपराधी मुल्कू गिरफ्तार कर लिया गया। इसके अलावा फतेहगढ़ और फर्रुखाबाद के शूटर भी गिरफ्तार हुए हैं। इस घटना में अब तक चार की गिरफ्तारी हुई है। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ के बाद लिखापढ़ी के बाद जेल भेज दिया गया है। अब पुलिस इस मामले में फरार चल रहे एक लाख के ईनामी आशू गौर और 50 हजार के ईनामी गुड्डू चैहान सहित अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी में जुटेगी।


सीओ सिटी अभय नरायन राय ने दन्नाहार थाने में प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि भाजपा नेता शिवम चैहान की कार पर फायरिंग करने वाले आरोपी बोलेरो कार से मध्य प्रदेश के मुरैना जिला में जा रहे हैं। सूचना पर पुलिस टीमें सक्रिय हो गई। दन्नाहार इंस्पेक्टर ओमहरि बाजपेई के निर्देशन में कीरतपुर चैकी इंचार्ज अमित सिंह ने पुलिस फोर्स के साथ जवापुर जाने वाले मार्ग पर चेकिंग शुरू कर दी। गांगसी पुल के निकट बुझिया जाने वाले मार्ग पर भी चेकिंग शुरू करा दी गई। चेकिंग के दौरान मैनपुरी की ओर से आ रही बोलेरो को पुलिसकर्मियों ने रोकने की कोशिश की तो पुलिस को देखकर चालक ने बोलेरो बुझिया जाने वाले मार्ग पर दौड़ा दी। पुलिसकर्मियों ने उनका पीछा शुरू कर दिया।

बोलेरो का पीछा कर रहे बाइक सवार सिपाही धर्मेंद्र, तेजवीर व राहुल ने बोलेरो के आगे बाइक लगाई तो बोलेरो सवार चालक ने बाइक सवार सिपाहियों को टक्कर मार दी। जिससे तीन पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए। सिपाहियों की बाइक में टक्कर मारने के बाद बोलेरो नगला मुकुट की ओर जाने वाले झाल की पुलिया के निकट टकरा गई। पुलिस ने बोलेरो को घेर लिया तो उसमें सवार तीन बदमाशों ने खेतों में भागते हुए फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जबावी फायरिंग की और तीन बदमाशों को पकड़ लिया।

पकड़े गए बदमाशों ने अपने नाम मुल्कू सिंह उर्फ मुनकू पुत्र विजेंद्र सिंह उर्फ विरजू निवासी अनंगपुर, थाना पचदेवरा जनपद हरदोई, विजय प्रताप सिंह पुत्र अनिल कुमार निवासी गांधी राजेपुर फतेहगढ़, संगम उर्फ अजय राठौर पुत्र स्व. देवेंद्र सिंह निवासी गांधीनगर फर्रुखाबाद बताए है। पकड़े गए मुल्कू सिंह के खिलाफ लखनऊ, हरदोई, कोतवाली मैनपुरी और दन्नाहार थाने में कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। आरोपियों के कब्जे से तीन तमंचे, कारतूस, चार मोबाइल और एक बोलेरो कार बरामद की गई है।