मिहींपुरवा कस्बे में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई गुरु नानक जयंती

सिख समुदाय के लोगों ने गुरु नानक जयंती पर मिहींपुरवा कस्बे में निकाली प्रभात फेरी

गुरु नानक जयंती पर जलपान व्यवस्था के साथ मारवाड़ी युवा मंच के सभी सदस्य हुए शामिल ।

मिहींपुरवा/बहराइच l मंगलवार को मिहींपुरवा कस्बे में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गुरु नानक जयंती बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। सिख समुदाय की ओर से गुरु नानक जयंती के अवसर पर मिहींपुरवा कस्बे में प्रभात फेरी निकाली गई। जिसमें मारवाड़ी युवा मंच के सदस्यों की ओर से प्रातःकाल प्रभात फेरी के समय चाय नाश्ता व जलपान की व्यवस्था करायी गयी।           
मिहींपुरवा तहसील में विगत कई वर्षों से सिख समुदाय द्वारा गुरु नानक जयंती की प्रभात फेरी निकाली जाती है। इस वर्ष धूमधाम से निकाली गयी प्रभात फेरी के अवसर पर ल मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष सौरभ अग्रवाल ने कहा कि इस तरह के नैतिक कार्यों में हमारा मंच सदैव आगे रहा है और हम सब लोगों को ऐसे पुण्य कार्यों में शामिल होकर बहुत खुशी होती है। मारवाड़ी युवा मंच के सभी सदस्यों
के अलावा इसमें हिंदू समाज के वरिष्ठ बुद्धिजीवी व समाजसेवी शामिल हुये। इस मौके पर बाबूलाल शर्मा, गोल्डी मदेशिया, विवेक गोयल, वरुण शर्मा  समेत काफी संख्या में सिख समुदाय के लोग मौजूद रहे।