
रूपईडीहा/बहराइच। स्थानीय लार्डबुद्धा पी.जी. कालेज को एनसीसी इकाई संचालन की मान्यता प्राप्त होने पर यहा विद्यार्थियों को चयनित करने के लिए शारीरिक परीक्षण किया गया। इस संबंध मे जानकारी देते हुए महाविद्यालय प्रबंध समिति के सचिव यशपाल ने बताया कि इस हेतु सोमवार को कालेज मे कर्नल विनीत द्विवेदी व सूबेदार संतोष द्वारा एनसीसी हेतु प्रवेश लेने वाले छात्रों का चयन किया गया। छात्रों की शारीरिक क्षमता का आंकलन करने हेतु विभिन्न शारीरिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इनमे खेलकूद, दौड़ व मानसिक क्षमता का भी आंकलन किया गया। इस अवसर पर सहयोगार्थ डा. एचए मेकरानी, डा. अली अफरोज खान, डा. एके सिंह, डा. आरवी यादव व संतोष कुमार पाठक के साथ पूरा प्रशासनिक स्टाफ कालेज प्रांगण मे उपस्थित रहा।