
कैसरगंज/बहराइच l भारतीय जनता पार्टी की एक बैठक कटका बाजार में भाजपा पिछड़ा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष बंशीलाल साहू के आवास पर आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष अनिल सिंह ने तथा संचालन ठाकुर प्रसाद मिश्रा ने किया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिला मंत्री हरेंद्र विक्रम सिंह मौजूद रहे।
बैठक को संबोधित करते हुए कटका मंडल अध्यक्ष अनिल सिंह ने कहा कि मतदाता पुनरीक्षण अभियान के तहत 18 वर्ष की आयु पूरा करने वाला कोई भी व्यक्ति या कार्यकर्ता मतदाता बनने से वंचित न रहने पाए। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता भाजपा की जनकल्याणकारी नीतियों को व कराए गए विकास कार्यों तक जन-जन तक पहुंचाएं। जिससे आगामी पंचायत चुनाव में भाजपा भारी बहुमत से परचम लहराए इस बैठक में आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा भी तैयार की गई इस अवसर पर अजय सिंह, अरविंद सिंह, दिलीप शुक्ला, प्रदीप सोनी, अजय सोनी, विद्याराम यादव, पप्पू सिंह, दीपक शर्मा, चंद्र प्रकाश विश्वकर्मा, सहित तमाम भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।