
**
*विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना में 5 को टूल किट दिया गया*
अमेठी । स्वरोजगार संगम का उद्घाटन प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ से किया। इस दौरान उन्होंने प्रदेश के विभिन्न जनपदों के लाभार्थियों को टूल किट व ऋण वितरित किया । इसके साथ ही उन्होंने लाभार्थियों से सीधा संवाद भी किया। इसी क्रम में जनपद अमेठी में कार्यक्रम का आयोजन कलेक्ट्रेट स्थित एन0आई0सी0 में जिलाधिकारी अरुण कुमार की उपस्थिति में आयोजित किया गया।
इस दौरान मौजूद लाभार्थियों को मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दिखाया गया। जनपद में स्वरोजगार संगम योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन मेले का आयोजन किया गया, जिसमें प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, एक जनपद एक उत्पाद योजना, मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग योजना सहित अन्य योजनाओं के ऋण का वितरण किया गया।
जिसमें योगेंद्र त्रिवेदी को 50 हज़ार, सरवर अली को 25 लाख, महेश यादव को 5 लाख, अक्षय तिवारी को 50 हज़ार, मोहम्मद जसीम को 2लाख व शैलेंद्र को एक लाख ऋण का चेक जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी ने दिया। इसके साथ ही विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना अंतर्गत पहले से ट्रेनिंग ले चुके 5 लाभार्थियों को टूलकिट दिया गया जिसमें सुधीर विश्वकर्मा, राजाराम, रामनरेश, अजय कुमार विश्वकर्मा व राजेश को टूल किट वितरित किया गया। चेक व टूल किट पाकर लाभार्थियों ने मुख्यमंत्री व जिलाधिकारी को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि छोटे उद्यमियों को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा निरंतर योजनाएं संचालित कर उन्हें लाभान्वित किया जा रहा है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ अंकुर लाठर, उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग केंद्र अनूप श्रीवास्तव सहित लाभार्थीगण मौजूद रहे।