
कौशाम्बी. थाना मोहब्बतपुर पइंसा पुलिस टीम ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए 15- 15 हजार के तीन अपराधियों को तमंचा व कारतूस संग गिरफ्तार किया है। दबोचे गए बदमाशों से पुलिस ने लूट का नगद रुपया भी बरामद किया है। यह जानकारी सीओ रामवीर सिंह ने दी। क्षेत्राधिकारी रामवीर सिंह ने बताया कि अपराधियों के धर पकड़ के लिए एसपी अभिनंदन के निर्देश पर अभियान चलाया जा रहा है।
इस क्रम में थानाध्यक्ष मोहब्बतपुर पइंसा महेश मिश्रा को गुरुवार सुबह मुखबिर से सूचना मिली कि लूट की वारदात मे वांछित 2 ईनामिया गिरजेश सिंह यादव पुत्र धर्म सिंह व विकास सिंह यादव पुत्र अर्जुन सिंह थाना क्षेत्र के रामसहाईपुर पुलिया के पास मौजूद हैं। सूचना पर तत्काल सक्रिय होकर पुलिस टीम ने इन्हे घेर कर पकड़ लिया। तलाशी के दौरान बदमाशों के कब्जे से 1 तमंचा, 1 जिन्दा कारतूस 315 बोर और लूट का 3400 रुपया पुलिस ने बरामद किया।
थोड़ी ही देर मे पुलिस को थाना को मुखबिर से सूचना मिली कि कोखराज थाना मे आधा दर्जन मुकदमों में वांछित खूंखार गैंगस्टर धर्मेंद्र पटेल उर्फ छोटू पइंसा थाना अंतर्गत नारा मोड़ के पास किसी वारदात को अंजाम देने के लिए खड़ा है। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष ने टीम के साथ घेराबंदी कर उसे भी दबोच लिया। तलाशी के दौरान गैंगस्टर धर्मेंद्र उर्फ छोटू के पास से भी पुलिस ने 315 बोर का एक तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद किया। पकड़े गए तीनों अपराधी 15- 15 हजार के इनामिया थे।सभी आरोपियों को पुलिस ने लिखापढ़ी के बाद जेल भेज दिया। बरामदगी करने वाली टीम मे थानाध्यक्ष महेश मिश्रा, एसआई अवनीश पाठक, एसआई शिवकुमार मिश्रा, का. वेद प्रकाश पांडेय, का. राम सिंह व का. पंकज त्रिपाठी शामिल थे।