
हनुमानगंज/मऊआइमा,प्रयागराज। भारतीय जनता पार्टी दुर्वासा धाम मंडल की एक बैठक के० के० मेमोरियल पब्लिक स्कूल पहाड़ीपुर में सम्पन हुई। जिसकी अध्यक्षता आत्माधर दुबे मंडल अध्यक्ष दुर्बासा धाम ने की। इस बैठक के मुख्य अतिथि विद्या कांत तिवारी (सावरे लाल) मण्डल प्रभारी दुर्वाषा धाम रहे। उन्होंने पार्टी के पदाधिकारीयो और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा की आने वाले पंचायत चुनाव में मजबूती के साथ लड़ने की जरूरत है। इस बैठक का संचालन अतुल पांडेय मंडल महामंत्री ने किया।
इस बैठक में प्रमुख रूप से गिरजा शंकर मिश्र, सुनील पाण्डेय, अजय दुबे, सुनील दुबे, गणेश प्रसाद द्विवेदी, गोपीनाथ स्वर्णकार, अभिजीत दुबे नरेंद्र प्रताप सिंह, रेश्मा सिंह, सोना सिंह, शिवपूजन विस्तारक, ललित कुमार शुक्ला,शिवम दुबे, त्रिभुवन पांडेय, कारन सोनकर आदि कार्यकर्ताओं उपस्थित रहे। वही भाजपा मंडल मऊआइमा ग्रामीण की पुनिरक्षण मतदाता कार्यक्रम के तहत उत्तर प्रदेश 2022 विधानसभा चुनाव में मतदाता बढ़ाने के लिए और पंचायत चुनाव को लेकर मऊआइमा ब्लाक सभागार परिसर में आलोक भूषण त्रिपाठी भाजपा मंडल अध्यक्ष मऊआइमा ग्रामीण की अध्यक्षता में बैठक की गई।
और कोरोना काल में किए गए सेवा भाव की ई बुक की लांचिंग जिला कार्यसमिति सदस्य आदेश पांडेय जी व मऊआइमा ब्लाक प्रमुख सुधीर मौर्या जी के साथ की गई। कार्यक्रम में प्रकाश त्रिपाठी, राम पलट पटेल,मिठाई लाल, चंद्रशेखर पांडेय, लाल चन्द्र चमार, विजय सिंह, राम सुंदर मिश्रा, जयप्रकाश नारायण पटेल, अजय राज सिंह, अभय राज सिंह, मदन लाल गुप्ता, युवराज सिंह, विश्व विजय सिंह, अमरेन्द्र पासी, केशव प्रसाद पासी, राजेंद्र पटेल, राजेश गुप्ता, रजनीश द्विवेदी, दिवाकर मिश्रा, राजेंद्र यादव, चंदन सिंह, शिव बाबू मोदनवाल आदि कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।