
उन्नाव(भास्कर)। जिला संयुक्त चिकित्सालय में बिचौलियों की सक्रियता की आम शिकायतों को लेकर प्रशासन सख्त हो गया है। कई डॉक्टर भी अपने खास लोगों को बिना तैनाती के ही काम पर लगाए हैं। ऐसी शिकायतों पर गुरुवार को नगर मजिस्ट्रेट ने बर्न यूनिट में संचालित सर्जरी विभाग की ओपीडी में छापा मारा। इस बीन आई और ईएनटी ओपी विभाग में दो लोग सक्रिय मिले।
ईएनटी विभाग के एक चिकित्सक के ओपीडी कक्ष व नेत्ररोग विभाग में बिना किसी तैनाती के काम करने वाले डॉक्टरों के दो कृपापात्र युवकों के काम करने और उगाही करने की शिकायत डीएम रवींद्र कुमार से एक मरीज ने फोन पर की। डीएम ने बिचौलियों की सक्रियता होने की शिकायत को गंभीरता से लिया और नगर मजिस्ट्रेट को छापा मारने का निर्देश दिया। नगर मजिस्ट्रेट चंदन पटेल पूर्वाह्न लगभग 11:30 बजे सीधे बर्न यूनिट में संचालित सर्जरी ओपीडी में पहुंचे। इस बीच एक ईएनटी चिकित्सक के कक्ष और एक नेत्ररोग विभाग में काम करते मिला। नगर मजिस्ट्रेट ने दोनों को पकड़ कर कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया।
इसके बाद महिला चिकित्सालय की ओपीडी को भी देखा लेकिन यहां सक्रिय महिला दलाल नगर मजिस्ट्रेट को देखकर भाग निकली। नगर मजिस्ट्रेट ने बताया कि महिला जिला अस्पताल और पुरुष जिला अस्पताल में बिचौलियों के साथ डॉक्टरों के बाद बाहरी लोगों के बैठने की लगातार शिकायतें मिल रहीं हैं जिस पर छापा मारा है। उन्होंने बताया कि अब लगातार छापामारी जारी रहेगी। वसूली के विवाद की मिली थी शिकायत
नगर मजिस्ट्रेट चंदन पटेल ने बताया कि नेत्ररोग और नाक, कान, गला विभाग में बाहरी लोगों की मौजूदगी और वसूली को लेकर विवाद होने की भी सूचना थी। कोतवाली प्रभारी को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। डॉक्टरों के कृपापात्र भी रहते सक्रिय
जिला संयुक्त चिकित्सालय में कई डॉक्टरों के कृपापात्र भी बिना किसी तैनाती के अस्पताल कर्मियों की तरह सेवाएं देते हैं। डॉक्टरों के कृपापात्रों की सक्रियता सबसे अधिक सर्जरी, हड्डीरोग, नेत्ररोग, महिला अस्पताल ओपीडी में रहती है। जिला अस्पताल में बिचौलियों और डॉक्टरों के कृपा पात्रों की शिकायत पर कार्रवाई कराई है। इसी तरह अलग-अलग अफसरों को भेज निरीक्षण कराया जाएगा। जो बाहरी लोग मिलेंगे उनको पुलिस के हवाले कराया जाएगा। साथ ही जिस डॉक्टर के कक्ष में मिलेंगे उनका भी स्पष्टीकरण लिया जाएगा।