
भोगांव/मैनपुरी- गुरुवार सुबह कस्बा बिंछबा मंे एक अलग ही नजारा देखने को मिला जहां क्षेत्राधिकारी भोगांव अमर बहादुर सिंह ने कस्बा बिंछवा स्थित आर्यावर्त बैंक पर चेकिंग के दौरान बैंक में लगे गांव दलीपपुर निवासी 65 वर्षीय दिव्यांग प्रकाश बाल्मीक पुत्र शिव दयाल की पास बुक पर एंट्री कराने के लिये आर्यावर्त बैंक के शाखा प्रबंधक संजीव पटेल से दिव्यांग वृद्ध का कार्य पहले करने के लिए कहा साथ ही उन्होंने बैंक कर्मियों से कहा कि सभी बैंक कर्मी वृद्ध दिव्यागों असहायों को सर्वप्रथम वरीयता दें, ऐसे लोगों का कार्य पहले करंे दिव्यांग वृद्ध का कार्य होने के बाद क्षेत्राधिकारी भोगांव अपनी ही गाड़ी से घर तक छोड़ने के लिए गांव दलीपपुर तक गए क्षेत्राधिकारी भोगांव का यह कार्य क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।