
भास्कर न्यूज, मिर्जापुर। लालगंज थाना क्षेत्र के तिलांव चौकी के बोड़रा गांव में गुरुवार को सुबह कुएं में 29 वर्षीय युवती का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। बांग्ला निवासी दयाशंकर की पुत्री मीरा 19 वर्ष बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा है जो पंचशील डिग्री कॉलेज में अध्ययनरत है। परिजनों का कहना है कि सोमवार को रात सभी परिवार खाना खाकर सो गए। सुबह उठने पर मीरा घर पर नहीं रही, जिसकी जानकारी आसपास और नात रिश्तेदारी किया गया कोई पता नहीं चला। तब बुधवार को थाना लालगंज में गुमशुदगी दर्ज कराई गई।
गुरुवार को सुबह 7:00 बजे घर से दूर सिवान में कुएं में युवती का शव उतराया मिला। जिसकी सूचना चौकी प्रभारी विश्वजीत यादव को मिला। मौके पर दल बल के साथ पहुंचकर शव को बाहर निकाला गया। आस पास के लोगो का कहना है कि शव से खून निकल रहा है। शव को कब्जे में लेकर पीएम को भेज दिया गया। दो बहन और एक भाई है जिसमें मीरा सबसे बड़ी है। सीओ लालगंज ने बताया कि मामला शादी विवाह से संबंधित है। लोगों के बताने के अनुसार माना जा रहा है कि युवती ने कुएं में कूदकर आत्महत्या किया है। बाहर हाल जो भी हो घटना के कारणों से पर्दा तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हट पाएगा।