
बहराइच l जिले के व्यस्ततम इलाके पीपल चौराहे के पास छात्रों पर हुए एसिड अटैक के मुख्य आरोपी सुहेल उर्फ पी.के बाबा को बहराइच पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सुहेल उर्फ पी.के बाबा बहराइच से कानपुर भागने की फिराक में था। जिसको बहराइच नगर कोतवाली की पुलिस ने जिले के चर्चित मॉल डब्लू मार्ट के बाहर से गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी को पुलिस ने पकड़ कर डाक्टरी परीक्षण के लिए भेजा है और आगे की कार्यवाही में जुटी हुई है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक नगर या ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि। बहराइच के नगर कोतवाली पुलिस को आज एक बड़ी सफलता हाथ मिली है नाबालिग के ऊपर एसिड अटैक का दूसरा मुख्य आरोपी सोहेल उर्फ पी के बाबा जिसको पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। उसने अपने मित्र एहतेशाम जोकि गिरफ्तार करके पहले ही जेल भेजा जा चुका है उसके कहने पर छात्रा पर एसिड अटैक किया था। उसको आज पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के दबाव के बाद उसके परिजन उसको हाजिर करने की फिराक में थे जिसको आज गिरफ्तार कर लिया गया है।
उन्होंने बताया कि एहतेशाम और पीके बाबा के ऊपर NSA की कार्यवाही की प्रक्रिया जारी है। अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस की संवेदनशीलता के चलते 48 घंटे के अंदर बच्चे के ऊपर हुए एसिड अटैक के दोनों मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है आपको बता दें दोनों आरोपियों को जेल रवाना कर दिया गया है और इनके खिलाफ NSA की कार्यवाही की जा रही है।