
बरेली।केंद्र सरकार और राज्य सरकार ने देश से 2025 तक टीबी की बीमारी का सफाया करने के लिए अभियान शुरू कर दिया है। वही बरेली शहर में यह अभियान एक माह तक तीन चरणों में चलाया जाएगा। 26 दिसंबर से 26 जनवरी तक चलने वाली टीबी हारेगा,देश जीतेगा अभियान की शुरूआत 26 दिसंबर से शुरू होने जा रहा हैं जिसको लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विनीत शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि देश जीतेगा टीबी हारेगा अभियान को तीन चरणों में बांटा गया है जिसमें प्रथम चरण 26 दिसंबर से 1 जनवरी तक बरेली स्थित अनाथालय,वृद्ध आश्रम, नारी निकेतन, बाल संरक्षण गृह, जिला जेल व सेंट्रल जेल समेत लगभग 5 हज़ार कैदियों की जांच कर टीबी के नए रोगियों की पहचान करना, उन्हें सरकारी दवाओं से जोड़ना मरीजों को ठीक करना और जागरूक करना लक्ष्य है।

अभियान का दूसरा चरण 2 जनवरी से 12 जनवरी तक शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में हाई रिस्क जनसंख्या पर एचआईवी एंड डायबिटीज की स्क्रीनिंग की जाएगी। अभियान के तीसरे चरण 13 जनवरी से 26 जनवरी में निजी चिकित्सकों से संपर्क कर उन्हें टीवी के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी। इस दौरान डॉ सुधीर ने जानकारी देते हुए बताया इस अभियान में 408 टीमों में 81 सुपरवाइजर कार्य को अंजाम देंगे। जिसमें लगभग 10 लाख आबादी की स्क्रीनिंग की जाएगी साथ ही अभियान के तहत आशा कार्यकर्ता व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर घर जाकर टीबी, एचआईवी, डायबिटीज की जांच समेत स्क्रीनिंग करेंगी।