विधायक अलका राय के हाथों मुहम्मदाबाद में दिव्यंगजनो को मिले सहायक उपकरण और कम्बल


गाजीपुर. जनपद के मुहम्मदाबाद ब्लाक परिसर में गुरुवार को दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की ओर से सहायक उपकरणों का वितरण विधायक अलका राय के हाथों किया गया। इस दौरान कम्बल भी वितरित किये गए। कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण वितरण शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विधायक मुहम्मदाबाद अलका राय ने दिव्यांग जनो में सहायक उपकरणों का वितरण किया, जिसमें 56 ट्राइसाइकिल, 25 जोड़ी बैशाखी, 14 वृद्धो की छड़ी, 8 अंधो की छड़ी का वितरण विकास खण्ड मुहम्मदाबाद में शिविर का आयोजन कर किया गया। इसके अतिरिक्त 75 दिब्यांगजनो में कम्बल का वितरण किया गया। ।

विधायक अलका राय ने कहा कि हमारी पार्टी किसी जाति धर्म या दल के आधार पर गरीबों की बात नहीं करती है। सबका साथ-सबका विकास के तर्ज पर गरीबों के हक के लिए लड़ती है। उन्होंने मौजूद अधिकारियों को निर्देशित किया कि इस शिविर में जो भी लाभार्थी उपकरण पाने से वंचित रह गये हैं, जल्द ही शिविर लगाकर उन्हें उपकरण मुहैया कराया जाए। कार्यक्रम में जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी नरेंद्र विश्वकर्मा, उपजिलाधिकारी राजेश गुप्ता, तहसीलदार, प्रमुख समाजसेवी मीरा राय,शशांक राय, प्यारे मोहन यादव, आनंद राय मुन्ना,पीयूष राय आदि मौजूद रहे।.