एडीआरएम ने नगीना रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर जरुरी दिशा निर्देश दिए


बिजनौर/नगीना। रेलवे परिचालन सुरक्षा के लिए एडीआरएम व वरिष्ठ अधिकारियों ने नगीना रेलवे स्टेशन, मेन रेलवे लाइन के अप व डाउन रेलवे ट्रैक, रेलवे फाटक व गेट आदि का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवष्यक दिशा निर्देश दिए।


नगीना रेलवे स्टेशन पर एडीआरएम मानसिंह मीणा व प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी के नेतृत्व में रेलवे के एक दर्जन से अधिक अधिकारियों ने रेलवे व्यवस्था के तहत परिचालन सुरक्षा का निरीक्षण करते हुए रेलवे ट्रैक, सिग्नल व्यवस्था, रेलवे क्रॉसिंग, मेन गेट व स्टेशन पर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस मौके पर एडीआरएम ने कहा कि व्यवस्था के तहत वर्ष में एक बार सामान्य निरीक्षण कर सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का काम किया जाता है। जिससे ट्रेनों का सुरक्षित संचालन किया जा सके टीम में रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी आरके तायल, एसएन साहा सहित दर्जनों अधिकारी मौजूद रहे।