नीति आयोग ने लॉन्च की डिजिबॉक्स क्लाउड सर्विस, फ्री में पाएं 20GB स्टोरेज

‘आत्मनिर्भर भारत’ अभियान को बढ़ावा देते हुए नीति (NITI) आयोग भारत में क्लाउड सर्विस डिजिबॉक्स (Digiboxx) लेकर आई है। किसी भी दूसरी क्लाउड स्टोरेज सर्विस की तरह ना सिर्फ इसपर आसानी से डाटा स्टोर और मैनेज किया जा सकेगा, बल्कि इसमें स्टोर फाइल्स बाकियों के साथ शेयर भी की जा सकेंगी। नई सेवा का मकसद डाटा के मैनेजमेंट को ‘वोकल फॉर लोकल’ बनाना और भारत में डाटा स्टोर करने की सुविधा यूजर्स को देना है।

पूरी तरह सुरक्षित रहेगा डाटा- नीति आयोग

नीति आयोग की डिजिबॉक्स क्लाउड सर्विस का इस्तेमाल सामान्य यूजर्स से लेकर बड़ी कंपनियां तक कर सकती हैं।

प्लेटफॉर्म पर यूजर्स फाइल्स, फोटोज और बाकी डाटा सेव कर सकते हैं।

नीति आयोग का कहना है कि इसपर स्टोर डाटा पूरी तरह सुरक्षित है और पर्सनल डाटा प्रोटेक्शन (PDP) बिल यूजर्स की प्राइवेसी सुनिश्चित करता है।

डिजिबॉक्स में दिए गए इंस्टाशेयर फीचर के साथ प्लेटफॉर्म पर स्टोर डाटा अपनी ईमेल ID और मोबाइल नंबर के साथ शेयर किया जा सकता है।फीचर्स

रियल टाइम डाटा ऐक्सेस और एडिटिंग

यूजर्स मेटाडाटा सर्च के साथ डाटा सर्च भी कर सकते हैं और अलग-अलग फाइल फॉरमेट और साइज वाली फाइल्स अपलोड कर सकते हैं।

बिजनेस और इंटरप्राइज अकाउंट्स होने पर प्लेटफॉर्म का पूरा लुक बदला जा सकेगा।

डाटा मैनेज करने के लिए कंपनियां कस्टम वर्कफ्लो तैयार कर पाएंगी और टास्क मैनेज करना आसान हो जाएगा।

प्लेटफॉर्म पर ऑन-डिमांड और रियल-टाइम डाटा ऐक्सेस और एडिटिंग से जुड़े फीचर्स भी दिए गए हैं। प्लान

मिलेंगे 50TB तक क्लाउड स्टोरेज वाले प्लान

डिजिबॉक्स को सामान्य यूजर्स 20GB स्टोरेज और 2GB फाइल साइज लिमिट के साथ फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं।

वहीं, दूसरे पेड प्लान में 5TB स्टोरेज और 10GB फाइल साइज लिमिट मिलेगी और इसके लिए 30 रुपये प्रति महीना या फिर 360 रुपये हर साल देने होंगे।

बिजनेस अकाउंट्स के लिए 999 रुपये प्रतिमाह (सालाना 11,988 रुपये) का प्लान 50TB क्लाउड स्टोरेज और 10GB फाइल साइज लिमिट ऑफर करता है। इसमें 500 यूजर्स को ऐड किया जा सकता है।अकाउंट

ऐसे बना सकते हैं अपना अकाउंट

आप डिजिबॉक्स की आधिकारिक वेबसाइट या फिर एंड्रॉयड और iOS ऐप पर अपना अकाउंट बनाकर डिजिबॉक्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।

डिजिबॉक्स ऐप गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर दोनों पर उपलब्ध है।

इन ऐप्स और वेबसाइट की मदद से आप अलग-अलग डिवाइसेज पर अपना डाटा मैनेज कर सकते हैं।

अकाउंट बनाते ही आपको फ्री 20GB स्टोरेज की सेवा मिल जाएगी। आप जरूरत के हिसाब से इसे अपग्रेड कर सकते हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक