जाति लिखे वाहनों को चलाने वालों की खैर नहीं, ट्रैफिक पुलिस ने चलाया अभियान, काटे चालान



मैनपुरी- वाहनों पर जाति लिखकर फोकस दिखाने वालों की आफत आ गई है। बीते दिन ने वाहन चेकिंग के दौरान जातिसूचक शब्द लिखने पर चार वाहनों का चालान किए। इसके अलावा बिना नंबर, बगैर हेलमेट और तीन सवारी घूम रहे वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई।


शासन की ओर से जाति लिखे गए वाहनों पर कार्रवाई के आदेश के बाद जिले में भी कार्रवाई शुरू हो गई है। टीएसआई लाखन सिंह ने टीम के साथ ईशन नदी पुल पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया। अब तक जाति लिखे हुए 20 वाहनों का चालान किया गया। ईशन नदी के अलावा क्रिश्चियन तिराहा, आगरा रोड, करहल चैराहा, मदार दरवाजा, सिंधिया तिराहा आदि स्थानों पर भी चेकिंग की गई। टीएसआई ने बताया कि अभियान के दौरान कुल 30 वाहनों के चालान किए गए हैं। इनमें बिना नंबर, बगैर हेलमेट और तीन सवारी लेकर घूम रहे वाहन चालक भी शामिल हैं। उनका आगे कहना था कि जिला में अभियान आने वाले समय में भी जारी रहेगा।