बिलिंग गुणवत्ता में सुधार लायें मीटर रीडर

मीटर रीडरो का बांटा गया जैकेट

क़ुतुब अन्सारी

बहराइच। मंगलवार को फखरपुर विद्युत उपकेंद्र पर कार्यरत सभी मीटर रीडर की बैठक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फखरपुर के निकट बिलिंग कार्यालय पर आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता कैसरगंज डिविजन के बिलिंग प्रवेक्षक शैलेन्द्र विक्रम सिंह ने किया।


बैठक को संबोधित करते हुए बिलिंग प्रवेक्षक शैलेन्द्र विक्रम सिंह ने कहा सभी मीटर रीडर आरडीएफ व आईडीएफ बिल कदापि न बनायें।इसके साथ ही अधिक से अधिक प्रोब बिल बनाये।श्री सिंह ने कहा कि बिलिंग गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जायेगा।यदि किसी भी मीटर रीडर की गलत बिलिंग के संबंध में उपभोक्ता द्वारा शिकायत मिलती है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी की जायेगी। उन्होंने कहा कि सभी मीटर रीडर विद्युत उपभोक्ताओं की शत -शत् प्रतिशत डोर टू डोर बिलिंग करना सुनिश्चित करें ।


बैठक के उपरांत बिलिंग प्रवेक्षक शैलेन्द्र विक्रम सिंह ने सभी मीटर रीडर को ठंड से बचाव के लिए जैकेट वितरित किया।श्री सिंह ने कहा ठंड के प्रकोप लगातार बढ़ रहा था।सभी मीटर इस भीषण ठंड में बिलिंग करते थे। इसलिए सभी मीटर रीडर को ठंड से बचाव के लिए जैकेट वितरित किया गया है।