
शहजाद अंसारी
बिजनौर। नोडल अधिकारी एडीजी ने पुलिस कार्यालय के भ्रमण के दौरान 25 लाख की सौगात पुलिस विभाग को दी। स्वीकृत धनराषि से पुलिस कार्यालय में दफ्तर बनाए जाएंगे। वहीं पुलिस लाइन के गेस्ट हाउस की मरम्मत की जाएगी। इसके अलावा नजीबाबाद में षिफ्ट होने वाले थाने की बाउंड्री के लिए पैसा देने का आष्वासन दिया। पुलिस मुख्यालय के हेड क्वार्टर के एडीजी और जिले के नोडल अधिकारी बीपी जोगदंड ने बीते दिन पुलिस कार्यालय का भ्रमण किया। अफसरों के साथ बिल्डिग और दफ्तरों का निरीक्षण किया। इसके बाद वह नजीबाबाद-कोतवाली हाईवे पर स्थित जमीन का निरीक्षण किया। इस जमीन पर नजीबाबाद थाना षिफ्ट होना है। उन्होंने थाने की बाउंड्री के लिए धनराषि पुलिस मुख्यालय से दिलवाने का भरोसा दिलाया। एसपी से उन्होंने हाईवे पर बनने वाली चैकी का प्रस्ताव तत्काल भेजने के निर्देश दिए। एसपी ने बताया कि एडीजी ने बीपी मापदंड ने पुलिस कार्यालय में पुराने हो चुके दफ्तरों के निर्माण के लिए बीस लाख स्वीकृत किए हैं। वहीं पांच लाख गेस्ट हाउस की मरम्मत और फर्नीचर के लिए देने की मंजूरी दी। एडीजी ने कप्तान की ओर से नवनिर्मित चैकी खुलने और उनके मरम्मत पर पीठ थपथपाई। इस दौरान एसपी डा. धर्मवीर सिंह, एसपी सिटी लक्ष्मी निवास मिश्र, एसपी ट्रैफिक अनित कुमार व सीओ सिटी कुलदीप गुप्ता मौजूद रहे।