क़ुतुब अन्सारी
बहराइच l कांग्रेस स्थापना दिवस के अवसर पर निकल रही जन जागरण यात्रा को पुलिस ने रोका हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा कांग्रेस के स्थापना दिवस के उपलक्ष में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा केडी पैलेस से रथयात्रा निकालने को लेकर आज प्रशासन द्वारा रोक दिए जाने पर कांग्रेसियों और पुलिस के बीच हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ कांग्रेसी यात्रा को निकालने की कोशिश कर रहे थे वहीं पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर उन्हें केडी पैलेस में ही नजरबंद कर दिया यह से आक्रोशित होकर कांग्रेसियों ने पुलिस कर्मियों को विरोध स्वरूप माला पहनाने का प्रयास किया और सरकार विरोधी नारे लगाए l
इस अवसर पर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष जेपी मिश्रा ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार लगातार तानाशाही रवैया अपनाए हुए और लोकतंत्र को खत्म करने का प्रयास कर रही है देश में इस समय आर्थिक इमरजेंसी लगी हुई है कांग्रेस ने अंग्रेजों से लोहा ले करके देश की स्वाधीनता में अपना अमूल्य योगदान दिया था उसकी स्थापना दिवस पर किसान यात्रा न निकालने देना लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन है इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और कांग्रेस किसानों के पक्ष में लगातार धरना प्रदर्शन कर रही है और सरकार की नीतियों के विरुद्ध अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखेगी।