रायबरेली : स्कूल जा रही छात्रा का दिनदहाड़े अपहरण, केस दर्ज


डलमऊ-रायबरेली।घर से सुबह स्कूल पढ़ने जा रही छात्रा का रास्ते में घात लगाए बैठे कुछ लोगों ने अपहरण कर लिया सूचना परिजनों तक पहुंचने पर हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी होने पर अपर पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल का जायजा लेते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी।

जमुनीपुर चरुहार के बभन  पुरवा निवासी रामअधार की बेटी पूरे मुन्ना सिंह में स्थित एक विद्यालय की कक्षा नौ की छात्रा है।  सुबह वो रोज की भांति तैयार होकर साइकिल से स्कूल जा रही थी  साथ में उसका छोटा भाई भी था लेकिन भाई की साइकिल पंचर होने की वजह से वह अपनी साइकिल बनवाने लगा और बहन आगे चली गई कुछ दूरी आगे जाने पर सुनसान जगह पर पहले से घात लगाए बैठे कुछ लोगों ने उसे घसीट कर जबरन गाड़ी में बैठा लिया और लेकर फरार हो गए जब उसका भाई आगे पहुंचा तो मौके पर बहन की साइकिल बैग व  चप्पले पड़ी हुई देखकर हैरान रह गया।

सूचना उसने अपने घर वालों को दी जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे परिजनों को घटना की हकीकत समझने में देर नहीं लगी परिजनों के द्वारा घटना की जानकारी तत्काल पुलिस को दी गई सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों को होने पर अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव ने भी मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली परिजनों ने गांव के ही युवक पर अपनी बेटी को जबरन किडनैप का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है। थाना प्रभारी गदागंज अजीत कुमार विद्यार्थी ने बताया कि घटना की जांच पड़ताल की जा रही है परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।