किसानों से हो रही ठगी, कोसमा में नकली दवाओं की बिक्री जोरों पर

  • स्प्रे के बाद जलकर नष्ट हो गई आलू की पांच बीघा फसल
  • पीड़ित ने जिलाधिकारी से मुआवजा दिलवाने को लगाई गुहार

घिरोर/मैनपुरी- कोसमा और आसपास के क्षेत्र में खाद बीज और रासायनिक दवा विक्रेता अधिक मुनाफा कमाने के चक्कर मंे नकली और बिना मानक के दवाओं की बिक्री कर रहे हंै। जिससे भारी लागत लगा कर उगाई गई फसलें एक दिन में ही जलकर नष्ट हो जाती हंै। जिससे किसानों को भारी घाटा उठाना पड़ रहा है। शिकायत के बाद भी विभागीय कार्यवाही न होने से ऐसे दुकानदारों के हौसले बुलंद हो गए हैं।


ऐसा ही एक मामला बुधवार को प्रकाश में आया क्षेत्र के बीनेपुर निवासी हरवीर के खेत मंे दवा के छिड़काव के बाद पांच बीघा आलू की फसल जलकर नष्ट हो गई। वह दो दिन पूर्व ही कोसमा चैराहे की एग्री जंक्शन नामक दुकान से आलू में अधिक पैदावार एवं कीट रोकथाम के लिए दवा लेकर आया था। स्प्रे के दूसरे ही दिन खेत पर पहुंचा तो जली फसल देखकर हैरान रह गया। शिकायत करने जब वह दुकानदार गंगासिंह के पास पहुंचा तो दुकानदार ने उसे डांट फटकार कर भगा दिया। पीड़ित ने जिलाधिकारी से जांच करवा कर मुआवजा दिलवाने तथा दुकानदारांे पर कार्यवाही की मांग की है।

जिंक खरीदोगे तो ही मिलेगी यूरिया
कोसमा के खाद विक्रेता बिना किसी कमी के यूरिया निर्धारित दर से तीस रुपया अधिक लेकर बेच रहे हैं। कुछ दुकानदार जिंक तथा अनुपयोगी रसायन खरीदने पर ही यूरिया दे रहे हैं। जिससे किसानों को पर्याप्त यूरिया नहीं मिल पा रही है अगर मिल भी रही है तो मूल्य से अधिक रुपया देना पड़ रहा है। क्षेत्रीय किसान संजीव मिश्र, कुलदीप, दिलीप, रामपाल आदि ने जिलाधिकारी से छापामार कार्यवाही करवाकर दंडित करवाने की मांग की है ताकि किसानों के साथ हो रही ठगी से छुटकारा मिल सके।