बहराइच की युवा टीम ने बढ़ाया जनपद का मान

◆ स्वछता को ध्यान में रखकर बनाई थी शॉर्ट फ़िल्म हुई फ़िल्म फेस्टिवल में सेलेक्ट

क़ुतुब अन्सारी

बहराइच l बहराइच की युवा टीम ने  जनपद का बढ़ाया मान स्वछता को ध्यान में रखकर बनाई थी शॉर्ट फ़िल्म हुई फ़िल्म फेस्टिवल में सेलेक्ट l स्वछता का महत्व दर्शाने वाली प्रेणनादायक बहराइच के युवा कलाकारों द्वारा बनाई गई हिन्दी शॉर्ट फ़िल्म “गाँधी जी का सपना स्वच्छ भारत अपना” को “सिनसाइन फ़िल्म फेस्टिवल”में  सेलेक्ट किया गया l

ये शॉर्ट फ़िल्म बी0 स्टार ग्रुप के डायरेक्टर महताब आलम के डायरेक्शन में बनी थी और इसमें “नूर आलम वारसी, सन्तोष यादव, कमिल खान, मोहम्मद शाहिद व सन्तोष कुमार ने मुख्य रूप से अभिनय किया था वंही स्पोर्टिंग में मो0 हारून मोहम्मद रेहान दानिश आलम, मोनिस आदि युवा थे शामिल वंही शॉर्ट फ़िल्म/ फ़िल्म फेस्टिवल में सेलेक्ट होने पर बी0 स्टार ग्रुप के सदस्यों में ख़ुशी की लहर है l लोगों द्वारा मुबारकबाद देने का सिलशिला जारी है वहीं आगे और भी ऐसी शॉर्ट फ़िल्मे बनाने के दिये संकेत जिससे समाज मे अच्छा सन्देश जाए।