
आवास के लिए जुटे ग्रामीण
अपने अधिकारों के लिए गरीबों ने की आवाज़ बुलंद
ज्ञानेंद्र कुमार मौर्या
मोतीपुर /बहराइच l साल के आखिरी दिन गरीब बेघर बेसहारा मज़लूम लोगो ने सैकड़ो की संख्या में विकास खंड कार्यालय पर इकट्ठे होकर प्रधान संघ अध्यक्ष एवं सोंगवा प्रधान माया देवी के नेतृत्व में प्रदर्शन किया। सोंगवा प्रधान के नेतृत्व में लगभग १०० से १५० महिलाएं एवं पुरुषों ने खंड विकास कार्यालय पर नारे बाज़ी की एवं अपने अधिकारों की मांग की खंड विकास अधिकारी को दिए गए ज्ञापन में मुख्य रूप से ग्रामीणों के आये हुए आवासों को बहाल करने की मांग थी। साथ ही पंचायत मित्र द्वारा ग्राम सभा में की जा रही धांधली एवं राजनैतिक गठजोड़ करके सरकारी योजनाओं में रुकावट पैदा करने की कोशिश करने पर बर्खास्त करने की मांग भी की गई। ग्रामीणों की साडी समस्याए खंड विकास कार्यालय में मौजूद डी पी आर ओ ने भी सुनी और जल्द ही समस्याओ के निदान करने का आश्वाशन दिया।