वेल्कम 2021, नई उम्मीदों के साथ

-इस बार करोंना के चलते नए साल पर आयोजन कम हुए, ज्यादातर लोगों ने अपने घरों में मनाया नववर्ष

जी पी अवस्थी, संवाददाता
कानपुर। साल 2021 की शुरुआत हो चुकी है। आज देशभर में साल का पहला दिन सेलिब्रेट किया जा रहा है। देशभर में सभी लोग एक-दूसरे को शुभकामनाएं दे रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश के कानपुर में आज लोगों ने मंदिरों में जाकर भगवान का आशीर्वाद लेकर नए साल के पहले दिन की शुरुआत की।

आज देशभर में मंदिरों के बाहर लोगों की कतारें नजर आई। मं9दिर पहुंचने की तस्वीरें देशभर से सामने आ रही हैं।वही शहर के अधिकांश क्षेत्रों में नये साल का जशन मनाया युवाओं ने खूब जमकर सेलीब्रेट किया वही लोगो ने आतिशबाजी भी की।कानपुर क्लब, केशव पुरम, होटल लैंडमार्क, साकेत नगर, स्टेअस क्लब, रामादेवी के आसपास कई रिजॉर्ट में भी न्यू ईयर की पार्टी आयोजित की गई। लेकिन इस बार नये साल का सेलिब्रेशन फीका रहा। कुछ इस्थानो पर 2020 जाओ, करोना जाओ, और वेल्कम 2021 की लाइनों वाले गीत गाये गए। ज्यादातर लोगों ने अपने घरों में परिवार के साथ न्यू ईयर मनाया।

कुछ लोगो ने अपने घरों में बने लान में पार्टी की। साकेत नगर मैं नव वर्ष कार्यक्रम में आतिशबाजी का यादगार बनाते दीपक अग्रवाल नीरज सिंह पलक रस्तोगी शालिनी भट्ट रुचिता पांडे रिया सिंह अमृता सागर सौम्या पूजा आदि मौजूद रहे।