
कौशांबी।हत्या की रिपोर्ट ना दर्ज किए जाने से पीड़ित मृतक के परिजनों ने सड़क पर शव रखकर महेवा घाट मंझनपुर मार्ग को जाम कर दिया है। पीड़ितों का कहना है कि थानाध्यक्ष को हटाया जाए और दोषियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया जाए। खाने पीने में जहर देकर मारने का एक दबंग पर आरोप है और इस दबंग को थानेदार बचाने का प्रयास कर रहे हैं।
महेवा घाट थाना क्षेत्र के कुंमिहावां बाजार निवासी एक युवक की गुरूवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि गुरुवार की रात कुछ लोगो ने मृतक को अपने साथ खाने पीने के बहाने एक दबंग के घर पर ले गये थे, जहां खाने पीने के दौरान युवक की मौत हो गई थी। घटना की सूचना पर परिजनों ने मौके पर पहुंच कर देखा तो रामसिह यादव मृत पडा था। परिजनो ने इसकी सूचना ईलाकाई पुलिस को देते हुऐ गाव के तीन युवको पर हत्या का आरोप लगाया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। परिजनो का आरोप है कि पुलिस पीएम होने के बाद भी परिजनो की रिपोर्ट नहीं दर्ज कर रही है।
वही आकोॖशित परिजनो ने शव को सडक पर रख कर सडक जाम कर दिया और थानाध्यक्ष को हटाने की मांग कर रहे हैं।लोगो का कहना है की जिलाधिकारी के आश्वासन के बाद भी थाना प्रभारी महेवाघाट द्वारा परिजनों की रिपोर्ट नहीं लिखी जा रही है। अब हजारों की संख्या में ग्रामीणों ने कुम्हिहांवा मंझनपुर मार्ग पर शव रखकर चक्का जाम कर रहे है तथा थाना अध्यक्ष के पी सिंह को हटाने की मांग पर अडे हुए है।