
अमित मदेसिया
रूपईडीहा/बहराइच । सशस्त्र पुलिस ने नेपालगंज से 2 लाख 42 हजार 1 सौ रुपये के अवैध सामान के साथ दो मोटरसाइकिल बरामद की हैं।
सशस्त्र पुलिस बल संख्या 30 बटालियन बागेश्वरी बांके के सहायक निरीक्षक अम्मर थारू की कमान में एक टीम ने सोमवार को नेपालगंज 15 पिपरावा सीमा चौकी से लाखों रुपये का अवैध सामान बरामद किया। सहायक निरीक्षक थारू की कमान ने मोटरसाइकिल सहित 131,500 रुपये के बिजली के सामान बरामद किए। वही सशस्त्र पुलिस बल की चौलिका चेक पोस्ट पर भारत से लाए जा रहे जूते और कंबल के साथ एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है।
सशस्त्र पुलिस बल चौलिका चेक पोस्ट के अनुसार जब्त किए गए माल की कीमत 110,600 रुपये थी। सशस्त्र पुलिस बल ने पकड़े गए अवैध वस्तुओं को नेपालगंज सीमा शुल्क कार्यालय को सौंप दिया है। सशस्त्र पुलिस बल बाँके के प्रमुख अशोक बम ने अवैध सामानों की तस्करी को नियंत्रित करने के लिए और कस्टम्स ड्यूटी का भुगतान किए बिना भारत से आयात की जाने वाली छोटी वस्तुओं को जब्त करने के लिए सख्त निर्देश दिए हैं।