
रायबरेली । दिल्ली बार्डर पर किसान बिल का विरोध कर रहे किसानो की सहादत पर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन रायबरेली ने शहीद चौक डिग्री कालेज चौराहे पर कैन्डिल जलाकर श्रद्धासुमन अर्पित किया।भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन रायबरेली के जिलाध्यक्ष आयुष द्विवेदी ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा तीन किसान विरोधी बिल पास किये गये है। इन बिलों को लेकर काफी समय से देशभर के किसान संगठन आन्दोलनरत है। इसी के तहत विभिन्न राज्यों में किसान संगठनों द्वारा प्रदर्शन किए जा रहे है, परन्तु केन्द्र सरकार किसानों की मांगो को लगातार अनदेखी कर रही है। पुलिस द्वारा कठोर ठंड के मौसम में की जा रही क्रूर कार्यवाही से 57 किसानों की जाने जा चुकी है फिर भी केन्द्र सरकार की नींद नही खुल रही है। यदि किसान विरोधी बिल वापस नही लिए जाते तो रायबरेली का छात्र संगठन किसानों के हित के लिए हमेशा खड़ा रहा है।इस अवसर पर शादाब खान, मोहित सिंह, शैलेष श्रीवास्तव, उज्जवल श्रीवास्तव, अर्पित सोनकर, सुभम साहू, नलिंद सिंह, शिवम कुमार, आलोक कुमार, आसुतोष कुमार, ऋषि मौर्या, रूद्रेश प्रताप सिंह, आशीष द्विवेदी, शरफराज मौलाना, अंकित जायसवाल सहित अन्य छात्र मौजूद रहे।
विद्युत तार की चपेट मेें आया किसान मौत
महराजगंज-रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र के नारायनपुर गांव में आज लगभग 10 बजे खेतों में सिंचाई करने के लिए ट्यूबवेल चलाने गया 36 वर्षीय किसान विद्युत तार के संपर्क में आने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तत्काल सीएचसी महराजगंज लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना और भी गंभीर होती, जब युवक को अचेत होकर गिरते देख पड़ोस में गुजर रहे दो अन्य व्यक्तियों ने करंट से छुड़ाने की कोशिश की, तो उनको भी झटका लगा, लेकिन वे बाल-बाल बच गए।
मिली जानकारी के मुताबिक गांव निवासी स्वर्गीय कालिका प्रसाद का पुत्र विजय कुमार खेती का काम करता हैं। सुबह 10बजे बिजली आने पर वह ट्यूबवेल पर पहुंचा और स्टार्टर दबाने जा ही रहा था, तभी खंभे से लटकते तार जिसमें करंट प्रवाहित हो रहा था, से स्पर्श कर गया, और जैसे ही तड़प कर करंट लगने से गिरा। तभी पड़ोस से गुजर रहे रामदयाल और राम सजीवन इसी गांव के रहने वाले हैं, वह उसे बचाने दौड़े, और पहुंचकर करंट की चपेट से बचाना चाहा, तो उन्हें भी झटका लगा। गनीमत यह थी कि, राम सजीवन हाथ में कुल्हाड़ी लिए था, कुल्हाड़ी के बेट से तार को हटाया, तब जाकर वे दोनों बच पाए। अचेत हो चुके विजय कुमार को फौरन एक निजी वाहन से सीएचसी लाया गया। यहां जैसे ही डॉक्टरों ने उपचार की शुरुआत की उसकी मौत हो गई। उधर गांव में सगे संबंधियों और परिवारीजनों, 9 वर्ष की बेटी दिव्यांशी, तथा 7 वर्ष का बेटा अंशु सहित पत्नी का रो रो कर बुरा हाल है। मामले की सूचना मिलते ही कोतवाल शरद कुमार तत्काल मौके पर पहुंचे, शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।