परसेंडी ग्राम पंचायत में वोटर लिस्ट में हुई गड़बड़ी की जाँच करने पहुँचे एसडीएम व तहसीलदार

जाँच करते एस डी एम तहसीलदार व लेखपाल

अबू शहमा
फखरपुर/बहराइच l कैसरगंज ब्लॉक के परसेंडी ग्राम पंचायत में चल रहे वोटर लिस्ट में धांधली के विवाद की आज 15 सदस्य टीम के साथ एसडीएम महेश कुमार कैथल व तहसीलदार  शिवप्रसाद स्थलीय जाँच करने पहुँचे और 15 सदस्यों की टीम को अलग अलग 15 वार्डो में घर घर जाकर वोटर लिस्ट का सत्यापन करवाया जिसमे नियामत पुर,चौधरी पुरवा, भठ्ठा पुरवा कोठरा खलिफ्त पुर नया पुरवा परसेंडी समेत  अलग अलग मजरों में मौजूद राजस्व कर्मचारियो ने लिस्ट सत्यापन किया और ग्रामीणों से पूछ ताछ कर आईडी चेक की गई नियामत पुर निवासी
अखिलेश कुमार वर्मा ने बताया बीएलओ की लिस्ट में सैकड़ो नाम सर्वे के समय थे वह फाइनल लिस्ट में हटा दिए गए और जो परिवर्धन के लिए दिए गए थे उन नामो को बढ़ाया भी नही गया जिसकी शिकायत दर्ज कराई गई थी

हमारे साथ ही परसेंडी निवासी  मुहमद ताहिर ने भी वोटर लिस्ट में फर्जी नामो की शिकायत चुनाव अधिकारी एसडीएम कैसरगंज जिलाधिकारी बहराइच से की थी। एसडीएम महेश कुमार कैथल ने बताया शिकायत की स्थलीय जाँच की जा रही है। 837 नाम फर्जी बताए गए थे।जाँच में लगभग 30 प्रतिशत नाम ऐसे पाए गए है जो या तो घर पर मौजूद नही है या सही आईडी नही दे पाए है। और कुछ नाम ऐसे थे उन्हें शाम तहसील पर अपना साक्ष्य पेश करने को कहा गया है।  पूरे मजरों के जाँच के पश्चात जो  फर्जी नाम पाए जाएंगे उन्हें लिस्ट से हटा दिया जायेगा।

ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रिजवान ने बताया ग्राम पंचायत में  नसीब अली मेवा लाल, पुत्र जाफर तबस्सुम, मुसिर  आदि के साथ साथ मौजूदा क्षेत्र पंचायत सदस्य की पत्नी कालीमुन को भी मृतक  दरसाया गया था जिसकी भी सिकायत की गई है। परिवार के कई नाम गायब है। इस मौके पर जाँच करने गई  राजस्व टीम में अनिरुद्ध मिश्रा कानूगो, माणिक चन्द वर्मा,शिव शंकर पाण्डे, उमेस श्रीवास्तव, महावीर राय, असीस कुमार, पवन चौहान,रामतेज वर्मा,रोहित पाल, सादाब अहमद,अनोखे लाल यादव,सकील नबिल्ल्दीन रोहित पाल दिलीप यादव,उमेस सिंह,समेत अन्य राजश्वकर्मचारि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट