नई दिल्ली केंद्र सरकार की ओर से पेट्रोल-डीजल की कीमतों करीब 2.50 रुपये की राहत के बाद शनिवार को फिर से तेल कंपनियों ने रेट बढ़ा दिए। सामाचार एजेंसी एएनआई के ट्वीट के अनुसार शुक्रवार की तुलना में शनिवार को पेट्रोल-डीजल फिर महंगे हो गए।
दिल्ली में पेट्रोल के भाव में 18 पैसे की बढ़ोतरी कर दी गई। अब दिल्ली में पेट्रोल 81.68 रुपये प्रति लीटर हो गया। जबकि डीजल के भाव में 29 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी गई। अब दिल्ली में डीजल की कीमत 73.24 रुपये हो गई।
इसी तरह मुंबई में पेट्रोल 18 पैसे बढ़कर 87.15 रुपये प्रति लीटर हो गया। जबकि डीजल के भाव में 70 पैसे का इजाफा हो गया। अब मुंबई पेट्रोल की कीमत 76.75 प्रति लीटर हो गई।
Petrol and Diesel prices in #Delhi are Rs 81.68 per litre (increase by Rs 0.18) and Rs 73.24 per litre (increase by Rs 0.29), respectively. Petrol & Diesel prices in #Mumbai are Rs 87.15 per litre (increase by Rs 0.18) and Rs 76.75 (decrease by Rs 0.70), respectively. pic.twitter.com/j23PEYdN0c
— ANI (@ANI) October 6, 2018
इससे पहले वित्त मंत्री अरुण जेटली शुक्रवार को पेट्रोल-डीजल से वैट कटौती का ऐलान किया था। सरकार ने कीमतों में एक व्यवस्था के तहत 2.50 रुपये प्रति लीटर कटौती की घोषणा की थी। इसमें 1.50 रुपये की कमी उत्पाद शुल्क में कटौती हुई है, जबकि पेट्रोलियम का खुदरा काम करने वाली सरकारी कंपनियों को एक रुपये प्रति लीटर का बोझ वहन करने के लिए कहा गया था।
इसके बाद राज्यों की ओर से हुई घोषणाओं के बाद गुजरात, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, हरियाणा, झारखंड, असम, छत्तीसगढ़, गोवा, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, उत्तराखंड की राज्य सरकारों ने अपने राज्य में पेट्रोल की कीमतों में 2.50 रुपये और कटौती की जानकारी दी। यानी बृहस्पतिवार की तुलना में शुक्रवार को पेट्रोल की कीमत करीब 5 रुपये कम हो गई है। इसके अलावा बिहार और पंजाब में भी पेट्रोल-डीजल के कीमतों में कटौती की जाएंगी।
पेट्रोल 10 रुपये तक घटाने की मांग
कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, आम आदमी पार्टी ने इन कटौतियों को नाकाफी बताते हुए 10 रुपये तक की कटौती की मांग की ही।
तीन महीनों में 6 रुपये से ज्यादा बढ़ चुका था रेट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने नवंबर 2014 से जनवरी 2016 के बीच नौ किस्तों में पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क में 11.77 रुपये और डीजल पर 13.47 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी की थी। जबकि पिछले साल अक्टूबर में इसमें दो रुपये प्रति लीटर की कटौती की गई थी। हालांकि इस दौरान कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमतों में भारी गिरावट दर्ज की गई थी।
पेट्रोल-डीजल की कीमतों के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंचने के बाद सरकार ने उनके दाम कम करने के इन उपायों की घोषणा की है।
पेट्रोल-डीजल की सबसे कम कीमत सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में दिल्ली में है। दिल्ली में पेट्रोल 84 रुपये प्रति लीटर और डीजल 75.45 रुपये प्रति लीटर पर है। मध्य अगस्त से अब तक पेट्रोल की कीमत में 6.86 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत में 6.73 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है।
पेट्रोल-डीजल की कीमतें कम करने पर कौन सहेगा बोझ
सरकारी कंपनियों की आय पर इस एक रुपये प्रति लीटर कीमत वहन करने का सालाना बोझ 10,700 करोड़ रुपये होगा। इसमें करीब आधा बोझ इंडियन ऑयल पर और बाकी का बोझ हिस्सेदारी हिंदुस्तान पेट्रोलियम और भारत पेट्रोलियम पर जा सकता है।
जेटली ने कहा कि उत्पाद शुल्क में डेढ़ रुपये की कटौती से चालू वित्त वर्ष की बाकी अवधि में 10,500 करोड़ रुपये के कर राजस्व का नुकसान होगा जबकि पूरे साल में यह नुकसान 21,000 करोड़ रुपये होगा।