
प्रतापगढ़/परियावां। जिले के महेशगंज थाना के भरदारपुर में बच्चों की मामूली बात को लेकर देवर ने घर की छत पर अपनी भाभी की लाठी से मारकर ह्त्या कर दी। घायल अवस्था मे सीएससी कुंडा ले जाते समय रास्ते मे मौत हो गई
। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
घटना के बारे में पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र के भरदारपुर निवासी सरिता देबी पत्नी संजय पटेल (28) वर्षीय शुक्रवार की सुबह लगभग 10 बजे घर की छत पर किसी काम से गई थी। तभी देवर विकास पटेल ने बच्चो के खिलौने फेंकने की बात को लेकर सरिता देवी से लड़ने लगा। इसी दौरान देवर विकास ने सरिता के सिर पर लकड़ी के मोटे डंडे से प्रहार कर दिया जिससे खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़ी। खून देख मौके से विकास फरार हो गया। छत पर पहुचे घर के अन्य परिजन लोग खून से लथपथ देख हड़कम्प मच गया। घायल इअवस्था में सीएचसी कुण्डा ले जाते समय सरिता की मौत हो गई। उधर पति संजय पटेल ने अपने भाई विकास पटेल के खिलाफ पुलिस को नामजद तहरीर दी है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।