
शहजाद अंसारी
बिजनौर। पुलिस ने एक आरोपी को चिकित्सक से पांच लाख रुपए की रंगदारी मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया है। तलाशी के दौरान आरोपी के पास से एक अवैध तमंचा व दो कारतूस भी बरामद हुए है। पुलिस ने आरोपी का संबन्धित धाराओं में चालान कर उसे जेल भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार थाना नगीना के मोहल्ला काजी सराय निवासी डा0 सिकंदर अतीक पुत्र स्व रफीक अहमद ने नगीना पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाते हुए कहा था कि उसकी कृषि की जमीन जो कि मठेरी की चुंगी पर है जिसमें आम के पेड गडे है जो फल नही दे रहे है। उन पेडो को वह नियमानुसार कटवा रहा है लेकिन मोहल्ले का ही यासिर सईद उर्फ फैज मुझसे बार बार पांच लाख रुपए की रंगदारी मांग रहा है और कह रहा है कि यदि तुमने रुपए नही दिए तो पेड कटने नही दूंगा और तुम्हे जान से मार दूंगा। पुलिस ने पीडित की तहरीर पर आरोपी यासिर सईद उर्फ फैज के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 38/2021 धारा 386, 506 दर्ज कर चाौकी इंचार्ज योगेश कुमार, एसआई धर्मपाल सिंह ने टीम के सिपाही प्रमोद व विपिन को साथ लेकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को तलाशी के दौरान आरोपी के पास से एक तमंचा 15 बोर व दो जिन्दा कारतूस भी बरामद हुए है। पुलिस ने आरोपी का संबन्धित धाराओं में चालान कर उसे जेल भेज दिया है।